12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फाल्गुन मास में इन 11 कामों को करने से, शिवजी और कृष्णजी करते हैं हर इच्छा पूरी

फाल्गुन मास में इन 11 कामों को करने से, शिवजी और कृष्णजी करते हैं हर इच्छा पूरी

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Feb 19, 2019

falgun mas

फाल्गुन मास में इन 11 में से किसी भी एक उपाय को करने से, शिवजी और कृष्णजी हर कमी को पूरी करते हैं

फाल्गुन मास में इन 11 कामों को करने से, शिवजी और कृष्णजी करते हैं हर इच्छा पूरी

20 फरवरी 2019 से फाल्गुन मास आरंभ होने जा रहा है, यह हिन्दू पंचांग का अंतिम महीना माना जाता है । इस महीने की पूर्णिमा को फाल्गुनी नक्षत्र होने के कारण ही इस माह का नाम फाल्गुन मास पड़ा । आनंद और उल्लास के रूप में मनाया जाने वाले फाल्गुन मास से धीरे धीरे गरमी की शुरुआत भी होने लगती है । कहा जाता हैं कि इस माह में इन 11 कामों को किया जाये तो भगवान शिवजी एवं कृष्ण जी हर इच्छाएं पूरी कर देते हैं । बसंत की भरपूर बहार होने से भी इस महीने में चहु ओर प्रेम का माहौल नजर आता हैं । फाल्गुन मास में हिन्दू धर्म के कुछ ऐसे बड़े बड़े त्यौहार भी होते जिनके कारण संपूर्ण वातावरण भक्तिमय होने के साथ अनेक रंगों से सराबोर हो जाता हैं ।

1- फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को भगवान् शिव की उपासना का महापर्व शिवरात्री भी मनाई जाती है ।
2- फाल्गुन में ही चन्द्रमा का जन्म भी हुआ था, अतः इस महीने में चन्द्रमा की भी उपासना होती है ।
3- फाल्गुन शुक्ल अष्टमी को माँ लक्ष्मी और माँ सीता की पूजा का विधान है ।
4- फाल्गुन में प्रेम और आध्यात्म का पर्व होली भी मनाई जाती है ।
5- इसी महीने में दक्षिण भारत में उत्तिर नामक मंदिरोत्सव भी मनाया जाता है ।


6- फाल्गुन महीने में श्री कृष्ण की पूजा उपासना विशेष फलदायी होती है ।
7- इस महीने में बाल कृष्ण, युवा कृष्ण और गुरु कृष्ण तीनों ही स्वरूपों की उपासना की जा सकती है ।
8- फाल्गुन मास में भोजन में अनाज का प्रयोग कम से कम करें , अधिक से अधिक फल खाना चाहिए ।
9- इस महीने में नशीली चीज़ों और मांस-मछली का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए ।
10- इस माह सुगन्धित जल से स्नान करें और चन्दन की सुगंध का प्रयोग करें ।
11- फाल्गुन मास में आर्थिक समस्या को दूर करने के लिए माँ लक्ष्मी को गुलाब का इत्र या गुलाब अर्पित अवश्य करें ।


बड़ी खबरें

View All

धर्म-कर्म

धर्म/ज्योतिष

ट्रेंडिंग