26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ganesh chaturthi: एक हजार मोदक चढ़ाने से मिलता है मनचाहा वरदान, पुराणों में मिलता है महत्व

गणेश जी को बहुत प्रिय है मोदक

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Tanvi Sharma

Sep 02, 2019

ganesh chaturthi 2019

,,,,

भाद्रपद माह ( भादो ) के शुक्लपक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी पूरे देश में मनाई जाती है और इस बार 2 सितंबर सोमवार को गणेश चतुर्थी है। बहुत ही शुभ संयोगों में गणपति जी कि स्थापना की जाएगी और इस दिन सुबह से ही शुभ मुहूर्त हैं। गणेश चतुर्थी के दिन से अनंत चतुर्थी तक 10 दिनों का गणेशोत्सव मनाया जाता है। पंडित रमाकांत मिश्रा के अनुसार इस बार गणेश चतुर्थी ( Ganesh chaturthi ) पर दो शुभ योग और ग्रहों का शुभ संयोग भी बन रहे हैं। जिसकी वजह से इस बार गणेश चतुर्थी का महत्व ओर भी अधिक बढ़ गया है। पंडित जी के अनुसार गणेश चतुर्थी पर पूजा-अर्चना का जातक को श्रेष्ठ फल प्राप्त होगा। वहीं भगवान को मोदक का भोग भी लगाएं, क्योंकि गणेश जी को मोदक बहुत प्रिय है और मोदक का उल्लेख तो गणेश अथर्वशीर्ष में भी मिलता है। तो आइए जानते हैं अन्य विशेष बातें...

Ganesh chaturthi 2019: चमत्कारिक और तुरंत फल देने वाले हैं ये मंत्र, 10 दिन लगातार कर लें इनका जप

गणेश अथर्वशीर्ष के अनुसार मोदक का भोग

इसका अर्थ है कि जो भक्त गणेश जी को एक हजार मोदक का भोग लगाता है, उसे गणपति जी से मनचाहा वरदान मिलता है। क्योंकि गणेश जी को मोदक बहुत प्रिय है और इसलिए वे अपने भक्तों की हर मुराद पूरी करते हैं।

गणेश पुराण में भी मिलता है मोदक का महत्व

गणेश पुराण के अनुसार देवताओं ने अमृत से बना एक मोदक देवी पार्वती को भेंट किया। गणेश जी ने जब माता पार्वती से मोदक के गुणों को जाना तो उसे खाने की इच्छा तीव्र हो उठी और प्रथम पूज्य बनकर चतुराई पूर्वक उस मोदक को प्राप्त कर लिया। इस मोदक को खाकर गणेश जी को अपार संतुष्टि हुई तब से मोदक गणेश जी का प्रिय हो गया।

छोटी सी सुपारी का यह उपाय आपकी हर मनोकामना कर देगा पूरी, जानें कैसे

मोदक का महत्‍व

देवताओं में प्रथम पूज्य गणपति जी को यजुर्वेद के अनुसार ब्रह्माण्ड का कर्ता धर्ता माना गया है। वहीं यजुर्वेद में भगवान श्री गणेश ने मोदक धारण कर रखा है। मोदक को ब्रह्माण्ड के स्वरुप के रुप में बताया गया है। कथा के अनुसार प्रलयकाल में गणेश जी ब्रह्माण्ड रूपी मोदक को खाकर सृष्टि का अंत करते हैं और फिर सृष्टि के आरंभ में ब्रह्मण्ड की रचना करते हैं।