26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मई 2019 में गृहप्रवेश के लिए ये हैं सबसे सटीक शुभ मुहूर्त, सदैव बनी रहेगी महालक्ष्मी-श्रीगणेश की कृपा

मई 2019 में गृहप्रवेश के लिए सर्वोत्तम शुभ मुहूर्त

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Apr 30, 2019

griha pravesh  muhurat

मई 2019 में गृहप्रवेश के लिए ये हैं सबसे सटीक शुभ मुहूर्त, सदैव बनी रहेगी महालक्ष्मी-श्रीगणेश की कृपा

इन शुभ तिथियों में करें नये घर में प्रवेश, बनी रहेगी लक्ष्मी-गणेश की कृपा

मई 2019 में गृहप्रवेश के सर्वोत्तम शुभ मुहूर्त

हिंदू धर्म में कोई भी शुभ कार्य करने से पहले पंचांग जरूर देखी जाती है या किसी जानकार ज्योतिष से शुभ कार्य के लिए शुभ मुहूर्त की तिथि निकाली जाती हैं। अगर आप मई माह में अपने नये घर में प्रवेश करने का मन बना रहे हैं तो वास्तु पूजन गृहप्रवेश करने के लिए इन तिथियों में सर्वोत्तम शुभ मुहूर्त हैं। पं. विष्णु राजोरिया ने पत्रिका डॉट काम को बताया कि मई माह में पड़ने वाली सबसे शुभ अक्षय तृतीया तिथि के अलावा मई 2019 में गृहप्रवेश के लिए ये तिथियां अति शुभ है, इनमें गृहप्रवेश करने से घर में सदैव मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।

घर वह स्थान है जहां व्यक्ति अपने जीवन की सुख-सुविधा और बेहतरीन पलों का आनंद लेता है। घर ईंट, सीमेंट और पत्थरों से बना एक ढांचा ही नहीं बल्कि प्रत्येक व्यक्ति के लिए यादों और सपनों का एक महल होता है। नया घर बनने के बाद घर में गृहप्रवेश वास्तु पूजन कर खुशहाली बनी रहे और हमारी खुशियों को किसी की नज़र न लगे।


मई 2019 में गृहप्रवेश के लिए सर्वोत्तम शुभ मुहूर्त-

- 2 मई दिन गुरुवार त्रयोदशी तिथि उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में।

- 6 मई दिन सोमवार द्वितीया तिथि रोहिणी नक्षत्र में।

- 7 मई दिन मंगलवार को शुभ अक्षय तृतीया तिथि में पूरे दिन बिना किसी शुभ मुहूर्त देखे भी नये घर में प्रवेश करने से मां लक्ष्मी एवं विघ्नहर्ता श्री गणेश की कृपा सदैव बना रहती हैं।

- 10 मई दिन शुक्रवार षष्ठी तिथि पुनर्वसु नक्षत्र में।

- 11 मई दिन शनिवार सप्तमी तिथि पुष्य नक्षत्र में।

- 16 मई दिन गुरुवार त्रयोदशी तिथि चित्रा नक्षत्र में।

- 18 मई दिन शनिवार पूर्णिमा तिथि विशाखा नक्षत्र में।

- 23 मई दिन गुरुवार पंचमी तिथि उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में।

- 25 मई दिन शनिवार सप्तमी तिथि श्रवण नक्षत्र में।

- 29 मई दिन बुधवार दशमी तिथि उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में।

- 30 मई दिन गुरुवार एकादशी तिथि रेवती नक्षत्र में।

**********