
साल 2019 में इन शुभ मुहूर्तों में करें अपने नये घर में प्रवेश, सारे वास्तु दोष हो जायेंगे दूर
व्यक्ति के लिये अपना घर होना किसी सपने से कम नहीं होता, अपना घर यानि की उसकी अपनी एक छोटी सी दुनिया, जिसमें वह परिवार के साथ मिलकर तरह-तरह के सपने सजाता है । पहली बार अपने घर में प्रवेश करने की खुशी कितनी होती है इसे सब समझ सकते हैं महसूस कर सकते हैं लेकिन बयां नहीं कर सकते । ऐसा माना जाता है कि गृह प्रवेश के वक्त घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करने के लिए किसी अच्छे शुभ मुहूर्त में पूजा, पाठ, हवन, कथा इत्यादि कर्म के साथ गृह प्रवेश किया जाता । अगर आपाका भी नया घर बनकर तैयार हैं और साल 2019 में गृह प्रवेश की सोच रहे है तो, आने वाले आगामी नये साल 2019 में गृह प्रवेश की ये हैं शुभ मुहूर्त की विशेष तिथिया ।
साल 2019 में साल के पहले माह यानी जनवरी में ग्रह प्रवेश के लिए कोई भी शुभ मुहूर्त की तिथिया नहीं है । फरवरी माह से लेकर दिसंबर 2019 तक गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त ।
।। गृह प्रवेश शुभ मुहूर्त तिथि फरवरी 2019 ।।
9 फरवरी शनिवार पंचमी
14 फरवरी गुरुवार दशमी
15 फरवरी शुक्रवार दशमी, एकादशी
21 फरवरी गुरुवार द्वितीया, तृतीया
23 फरवरी शनिवार पंचमी
25 फरवरी सोमवार सप्तमी
।। गृह प्रवेश मुहूर्त मार्च 2019 ।।
2 मार्च शनिवार एकादशी
7 मार्च गुरुवार द्वितीया
8 मार्च शुक्रवार तृतीया
9 मार्च शनिवार तृतीया
13 मार्च सप्तमी
21 मार्च प्रतिपदा
22 मार्च द्वितीया, तृतीया
25 मार्च पंचमी
29 मार्च दशमी
30 मार्च दशमी
।। गृह प्रवेश मुहूर्त मई 2019 ।।
6 मई सोमवार तृतीया
16 मई सोमवार त्रयोदशी
23 मई गुरुवार पंचमी
29 मई बुधवार दशमी, एकादशी
30 मई गुरुवार एकादशी
।। गृह प्रवेश मुहूर्त जून 2019 ।।
12 जून बुधवार दशमी, एकादशी
13 जून गुरुवार एकादशी
15 जून शनिवार त्रयोदशी
19 जून बुधवार द्वितीया, तृतीया
20 जून गुरुवार तृतीया
।। गृह प्रवेश मुहूर्त अक्टूबर 2019 ।।
30 अक्टूबर बुधवार तृतीया
।। गृह प्रवेश मुहूर्त नवंबर 2019 ।।
2 नवंबर शनिवार सप्तमी
9 नवंबर शनिवार त्रयोदशी
13 नवंबर बुधवार द्वितीया
14 नवंबर गुरुवार द्वितीया, तृतीया
15 नवंबर शुक्रवार तृतीया
21 नवंबर गुरुवार दशमी
22 नवंबर शुक्रवार दशमी, एकादशी
30 नवंबर शनिवार पंचमी
।। गृह प्रवेश मुहूर्त दिसंबर 2019 ।।
6 दिसंबर शुक्रवार दशमी
7 दिसंबर शनिवार एकादशी
12 दिसंबर गुरुवार प्रतिपदा
**********
Published on:
26 Nov 2018 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
