16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुड़ी पड़वा के दिन स्नान से पहले, इस काम को करने से हो जाती हैं हर इच्छा पूरी

गुड़ी पड़वा के दिन स्नान से पहले, इस काम को करने से हो जाती हैं हर इच्छा पूरी

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Apr 02, 2019

gudi padwa

गुड़ी पड़वा के दिन स्नान से पहले, इस काम को करने से हो जाती हैं हर इच्छा पूरी

चैत्र मास की प्रतिपदा तिथि से हिंदु नववर्ष का शुभारंभ होता हैं, इसी दिन से आद्यशक्ति जगतजननी मां दुर्गा की विशेष पूजा आराधना के नौ दिनों का यानी की चैत्रनवरात्र का आरंभ भी होता हैं । साल 2019 में हिंदु नववर्ष गुड़ी पड़वा का आरंभ 6 अप्रैल दिन शनिवार को हो रहा हैं । शास्त्रोंक्त ऐसी मान्यता हैं कि इस दिन तेल और बेसन का उबटन लगा कर स्नान करने से दीर्घ जीवन एवं उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति होती हैं । जाने गुड़ी पड़वा के दिन किस मंत्र का जप करें जिससे मां दुर्गा की कृपा से सभी मनोकामनाएं पूरी सकती है ।

बेसन और तेल का उबटन

चैत्र नवरात्र के पहले दिन यानी की हिंदु नववर्ष गुड़ी पड़वा के दिन सुबह सूर्योदय से पहले अपने पूरे शरीर पर बेसन, पिसी हुई हल्दी, थोड़ा-सा गाय कच्चा दूध को मिलाकर गाढ़ा-गाढ़ा घोल बना लें और उसमें 8-10 बूंद सरसों या तिल के तेल की डालकर उबटन बना लें और इस उबटन को चेहरे, गर्दन, हाथ-पैर आदि अंगों पर अच्छी तरह से लगाएं, जब यब लेप सूखने लगें तो हथेलियों की मदद से मसल-मसल कर छुड़ा लें । उबटन के छूट जाने पर गुनगुने पानी में गंगाजल मिलकार स्नान करें । स्नान के समय स्वस्थ शरीर की कामना करते रहे ।

हर मनोकामना होगी पूरी

1- स्नान के बाद घर में पूजा स्थल में गाय के घी का एक दीपक जलाकर मां दुर्गा के बीज मंत्र- ऊँ ह्रीं दुं दुर्गायै नम: का एक हजार बार जप करते हुये मां से अपनी मनोकामना पूर्ति की विनय पूर्वक कामना करें । ऐसा करने से मां दुर्गा कुछ ही दिनों में आपकी सभी मनोकामना पूरी कर देगी ।


2- शाम के समय घर परिवार की सुख शांति के लिए संभव हो तो पूरे परिवार सहित एक साथ बैठकर श्री दुर्गा सप्तसती का पाठ जरूर करे । अगर दुर्गा सप्तसती के सभी अध्यायों का पाठ नही कर सकते तो पहले और अंतिम अध्याय का पाठ भी किया जा सकता हैं । ऐसा करने से मा दुर्गा की कृपा से घर परिवार में सदैव सुख शांति बनी रहेगी ।