scriptछप्पर फाड़ के बरसेगा धन, फाल्गुन मास के अंतिम मंगलवार कर लें ये आसान उपाय | hanuman ji ke saral upay in hindi | Patrika News
धर्म-कर्म

छप्पर फाड़ के बरसेगा धन, फाल्गुन मास के अंतिम मंगलवार कर लें ये आसान उपाय

छप्पर फाड़ के बरसेगा धन, फाल्गुन मास के अंतिम मंगलवार कर लें ये आसान उपाय

भोपालMar 19, 2019 / 11:41 am

Shyam

hanuman ji

छप्पर फाड़ के मिलेगा धन, फाल्गुन मास के अंतिम मंगलवार कर लें ये आसान उपाय

छप्पर फाड़ के मिलेगा धन, फाल्गुन मास के अंतिम मंगलवार कर लें ये आसान उपाय


आज 19 मार्च 2019 को फाल्गुन मास का अंतिम मंगलवार है । इस दिन शाम के समय हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना करने से महावीर हनुमान जी सारे संकटों का नाश कर देते हैं साथ व्यक्ति की इच्छानुरूप छप्पर फाड़ के धन की वर्षा भी करते हैं, हर मनोकामना पूरी कर देते हैं । आज शाम जरूर करें ये छोटा सा उपाय ।


1- किसी प्राचीन हनुमान मंदिर में बैठकर इस मंत्र का 108 बार जप करने से आप बन सकते करोड़पति ।
मंत्र- ऊँ रामदूताय नम: ।।
2- इस तिथि पर सुंदरकांड या हनुमान चालीसा का पाठ करने, श्री हनुमानजी की पूजा करेंगे तो सभी पापों से मुक्ति मिल सकती है ।
3- मंगलवार के दिन हनुमानजी के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं और दीपक में 2 लौंग भी डाल दें । इस उपाय से धन संबंधित सभी समस्या खत्म हो जायेगी ।
4- हनुमानजी की प्रतिमा के सामने बैठकर रामायण और श्रीराम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें से मानसिक शक्ति बढ़ने लगती है ।
5- हनुमानजी को सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाने से जीवन में सकारात्मकता बढ़ने लगती है ।


6- अगर संभव हो सके तो इस दिन रक्त दान जरूर करें, ऐसा करने से दुर्घटना के योग टल जाते है ।
7- मंगलवार के दन शत्रुओं पर विजय पाने के लिए हनुमानजी के सामने गाय के घी के 5 दीपक आटे वाले जलाये ।
8- अगर आपका व्यापार नहीं चल रहा हो तो मंगलवार के दिन हनुमानजी को लाल लंगोट चढ़ाएं, शीघ्र ही व्यापार में वृद्धि होने लगेगी ।
9- किसी गरीब बीमार व्यक्ति को दवाओं का दान जरूर करें, ऐसा करने से आपको बीमारियों से मुक्ति मिल जायेगी ।
10- मंगलवार के दिन किसी हनुमान मंदिर की छत पर लाल झंडा लगाने से जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं ।

Home / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / छप्पर फाड़ के बरसेगा धन, फाल्गुन मास के अंतिम मंगलवार कर लें ये आसान उपाय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो