10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शनिवार : हनुमान जी की कृपा के हर दिन दिखेंगे चमत्कार, बस कर लें इतना सा काम

hanuman puja: ke adbhut chamatkar : ऐसा करने से हनुमान जी कर देंगे हर इच्छा पूरी

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Jun 21, 2019

हनुमान जी की मूर्ति (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हनुमान जी की मूर्ति (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हनुमान जी (hanuman ji) ऐसे देवता है जिनकी शरण में जानें से एक साथ कई समस्याओं से मुक्ति दिला देते हैं। अगर शनिवार के दिन अपनी विपत्तियों से छुटकारा पाने के लिए ये छोटे मगर बहुत ही चमत्कारी उपायों को श्रद्धापूर्वक किया जाएं तो, श्री हनुमान जी की कृपा के चमत्कार आपको हर दिन किसी न किसी रूप में दिखाई देने लगेंगे। नीचे दिये गए उपायों को करते वक्त ध्यान रखें की कोई आपको रोके-टोके नहीं। जानें आखिर शनिवार के दिन क्या और कैसे करना है।

ये भी पढ़ें : केवल एक बार करके देखें, हनुमान जी बदल देंगे जिंदगी

1- शनिवार के दिन काले घोड़े की नाल या किसी पुरानी नाव की कील से बनी लोहे की एक अंगूठी लेकर हनुमान जी के मंदिर में जाकर उसे हनुमान जी (hanuman ji) के चरणों में रख दें एवं 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। पाठ के बाद अपने दाहिने हाथ से उठाकर उसमें थोड़ा सा हनुमान जी के चरणों का सिंदूर लगाकर सीधे हाथ की मध्यमा अंगुली में पहन लें। इस उपाय से सारी परेशानी दूर होने लगेगी।


2- शनिवार के दिन सुबह थोड़े से काले तिल, आटा, शक्कर इन तीनों चीजों को मिला लें और इनके मिश्रण को चींटियों को खिलाएं। धन आवक में तेजी से वृद्धि होने लगेगी।

भगवान पर चढ़े फूल का कर लें यह उपाय, चारों ओर से अचानक बढ़ जायेगी इनकम

3- शनिवार की सुबह गंगाजल मिले जल से स्नान करने के बाद एक कटोरी में सरसों का तेल लें और उसमें अपना चेहरा देखकर उस तेल का दान किसी जरूरतमंद को करने से सभी बाधाएं दूर हो जायेगी।

4- शनिवार के दिन घर की बनी हुई ताजी रोटी में सरसों का तेल लगाकर उस रोटी को काले कुत्ते खिलादें, एवं शाम को पीपल के पेड़ में देसी घी का दो बत्ती वाला दीपक जलाने से हनुमान जी सभी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं।

शनिवार : हनुमान जी की इस इच्छा पूर्ति महा सुखदायी स्तुति पाठ करने से पूरन हो जाते हैं सार काम

5- शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी को आक के 108 पत्तों की बनी माला जिस सिंदूर से राम नाम अंकित हो, पहनाने से हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं।

*******