भोपालPublished: Oct 13, 2022 01:47:07 pm
दीपेश तिवारी
- ऐसे करें मासिक धर्म के दौरान करवा चौथ व्रत का पालन, शास्त्रों में नहीं है इसकी मनाही
हिंदू व सनातन धर्म के अनुसार मानव जीवन को कल्याण के लिए कई व्रत बताए गए हैं। इन अनेकों व्रतों में स्त्रियों केे लिए बुहत व्रत बताए गए हैं। धर्म के अनुसार इन व्रतों में धार्मिक नियम, संयम और पवित्र आचरण का अत्यधिक महत्व बताया गया है। बताया गया है की हर व्रत को पूरे नियमानुसार और पवित्रता के साथ करना चाहिए। लेकिन कई बार कुछ ऐसी परिस्थितयां स्त्रियों के जीवन (karwa chouth pooja on periods) में आ पड़ती है जिनको लेकर मनुष्य सोच में पड़ जाता है।