13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैसों की किल्लत से हैं परेशान तो बुधवार को ऐसे करें गणपति को प्रसन्न

भगवान गणेश सारे दुखों और कष्ट को हरने वाले देवता हैं, इन्हें विघ्नहर्ता भी कहा जाता है।

2 min read
Google source verification
ganesha1.jpg

भगवान गणेश बुद्धि के देवता माने जाते हैं। कहा जाता है कि बुधवार के दिन गणपति को जो खुश कर देता है, उसकी सभी मनोकामना भगवान पूर्ण कर देते हैं।

भगवान गणेश सारे दुखों और कष्ट को हरने वाले देवता हैं। इन्हें विघ्नहर्ता भी कहा जाता है, यही कारण है कि किसी भी पूजा से पहले इनकी अराधना की जाती है।

बताया जाता है कि बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है। इसके अलावा बुध दोष भी दूर हो जाता है।


बुधवार के दिन भगवान गणेश की ऐसे करें पूजा


बुधवार को गणपति को सिंदूर चढ़ाएं। माना जाता है कि गणेश जी को सिंदूर चढ़ाने से सारी परेशानियां दूर होती हैं।

बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाने से गणपति की कृपा प्राप्त होगी।

बुधवार के दिन किसी जरूरतमंद को मुंगदाल दान करें। ऐसा करने से बुध दोष कटेगा।

बुधवार के दिन भगवान गणेश को दूब अर्पित करें, इससे भगवान गणेश खुश रहेंगे।

इन सबके अलावा बुधवार के दिन गणेश जी को मोदक का भोग जरूर लगाएं।


बुधवार को जरूर करें ये उपाय


बुधवार के दिन घर में सफेद रंग के गणपति की स्थापना करने से सभी तरह की तंत्र शक्तियों का नाश हो जाता है। ऐसे में कोशिश करें कि बुधवार के दिन घर में सफेद रंग के गणपति की स्थापना जरूर करें।

नकारात्मक शक्तियों से दूर रखने के लिए घर के मुख्य दरवाजे पर गणपति की तस्वीर लगाएं। ऐसा करने से घर में किसी भी तरह की नकारात्मकता प्रवेश नहीं करेगी।

अगर घर परिवार में बहुत ज्यादा झगड़े होते हैं तो बुधवार के दिन दूब से भगवान गणेश की प्रतिमा बनाएं और प्रतिदिन उसकी पूजा करें। ऐसा करने से घर में सुख-शांति का वास होगा।

अगर पैसों की किल्लत से परेशान हैं तो बुधवार को भगवान गणेश को घी और गुड़ चढ़ाएं। इसके बाद चढ़ाया हुआ घी और गुड़
गाय को खिला दें। ऐसा करने से घर में धन-दौलत की कमी नहीं रहेगी।


बड़ी खबरें

View All

धर्म-कर्म

धर्म/ज्योतिष

ट्रेंडिंग