13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुश्मन को दोस्त बना देगा ये टोटका

दुश्मन को दोस्त बना देगा ये टोटका

2 min read
Google source verification

image

Shyam Kishor

Jun 01, 2018

tone totake

दुश्मन को दोस्त बना देगा ये टोटका

क्या आपका कोई दुश्मन आपको बहुत परेशान करता है, जिस कारण आप मानसिक रूप से बहुत परेशान हैं, और उससे बतने के लिए आपके अनेक प्रयास भी नाकाम हो गये । अगर आप परेशान करने वाला अपने किसी शत्रु को अपना ऐसा दोस्त बनाना चाहते हैं जो हमेशा आपकी बात माने या आपकी सहायता सहयोग के लिए तैयार रहे, तो इसके लिए आप इस मंत्र के टोटके का प्रयोग एक बार अवश्य करें । इस मंत्र के प्रयोग से कोई कितना भी ज्ञानी या कोई कितना भी सूझवान स्त्री या पुरूष क्यों न हो वह आपका घनिष्ट मित्र बन जायेगा ।
मंत्र
ऊँ ज्ञानी न मपि चेतांसि देवी भगवती हिंसा ग्रहा बलादा कृष्य मोहाय महामाया परयकस्टी ।।

आवश्य सामग्री-
- एक काले रंग का कपड़ा
- 2 पीले नींबू,
- 1 सफ़ेद कागज और थोड़ा सा सिन्दूर

दुश्मन को दोस्त बनाने के टोटके की विधि-


1- शनिवार के दिन सुबह स्नान करके काली माँ के मंदिर जाकर लेटकर माथा टेके ।
2- फिर मंदिर से सीधे किसी सुनसान स्थान पर जाकर एक नींबू, पर उस स्त्री या पुरूष का नाम लिखें (जिसको अपना मित्र बनाना है ) और दूसरे नींबू पर अपना नाम लिखें ।


3- फिर सफ़ेद कागज पर उसस्त्री या पुरूष का नाम हरे रंग के पेन से 251 बार लिखें ।
4- अब उन दोनों नीबूं को उस सफेद कागज में लपेट लें ।
5- अब उस निंबू वाले कागज को अपने दाहिने हाथ में लेकर 251 बार ऊपर दिए गए मंत्र को पढ़ें ।


6- मंत्र पूरा पड़ने के बाद उन दोनों निम्बूओं को कागज से निकल लें ।
7- अब जिस नीबूं पर उस 251 बार का नाम लिखा है उसे काट कर उसका रस पी जाएँ ।


8- अगले दिन कागज और दूसरे वाले नीबूं को काले कपड़े में बांधकर किसी बहते हुए पानी में बहा दें ।
9- इतना करने के बाद अगले 11 दिनों तक रोज सुबह उठ कर 111 बार इस मंत्र का जप आवश्यक रूप से करना हैं ।

विशेष सावधानी रखें

1- इस टोटके को केवल शनिवार वाले दिन ही शुरू करना हैं ।
2- ध्यान रखें यह टोटका करते समय आपको कोई भी देखे नहीं और ना ही कोई आपके साथ हो ।
3- दोनों नीबूं केवल पीले रंग के ही होने चाहिए ।


4- नीबूं को वहीं से काटें जहाँ आपने नाम लिखा है ।
4- मंत्र का जप करते वक्त ध्यान रखे मंत्र के शब्दों का उच्चारण शुद्ध और सही तरीके से करें ।


बड़ी खबरें

View All

धर्म-कर्म

धर्म/ज्योतिष

ट्रेंडिंग