11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

क्या आप जानते है, घर में अनचाहे मेहमान आने के संकेत देती है झाडू

क्या आप जानते है, घर में अनचाहे मेहमान आने के संकेत देती है झाडू

3 min read
Google source verification

image

Tanvi Sharma

May 25, 2018

jhadu

क्या आप जानते है, घर में अनचाहे मेहमान आने के संकेत देती है झाडू

वैदिक मान्यताओं में घर में झाड़ू रखने के स्थान से लेकर इसका उपयोग करने तक के लिए कुछ विशेष नियम बनाए गए हैं जिनका पालन करना हर खुशहाल परिवार के लिए आवश्यक माना गया है। हिंदू धर्म में झाड़ू से जुड़ी कई मान्यताएं हैं जैसे सुबह की सबसे पहले झाड़ू से घर की सफाई करना, नए घर में पुराना झाड़ू ना लेकर जाना, सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू ना लगाना आदि। ये कुछ ऐसी मान्यताएं हैं जिन्हें करना घर से दरिद्रता को दूर भगाकर लक्ष्मी का स्थाई निवास होने के लिए जरुरी माना जाता है। घर में अक्सर आपने बुजुर्गों से सुना होगा की झाडू को उल्टा नहीं रखा जाता उसे उल्टा रखने से बुरा होता है। झाडू पर पैर रखने के लिए भी हमें मना किया जाता है, ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज़ हो जातीं है।

वास्तु के अनुसार मानें तो झाडू का घर में अलग महत्व माना जाता है। झाडू से जुड़ी ऐसी कई बातें और मान्यताएं हैं की झाडू को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। इसलिए झाडू से जुड़ी कुछ खास बातें ध्यान रखना चाहिए, जो शायद हम नहीं रखते हैं। आइए हम आपको बताते हैं किन बातों को ध्यान रखना चाहिए...

अंधेरा होने के बाद ना करें झाडू का इस्तेमाल

पौराणिक ग्रंथों में कहा गया है कि अंधेरा होने के बाद में झाडू लगाना अशुभ माना जाता है, तो इस बात का खास ध्यान रखें कि अंधेरा होने के बाद कभी भी झाडू नहीं लगाना चाहिए इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जातीं है।

झाडू को खुले में ना रखें

मान्यताओं के अनुसार झाड़ू को कभी भी खुले में नहीं रखना चाहिए, बल्कि यह घर में ऐसी जगह पर रखा जाना चाहिए जहां किसी की भी नजर उसपर ना पड़े। खासकर बाहर से आने वाले लोगों या अतिथियों की नजर में वह बिल्कुल ना आए।

घर में अनचाहे मेहमान के आने के संकेत ऐसे देती है झाडू

एक अन्य मान्यता बच्चों को लेकर भी है, अक्सर घरों में देखा जाता है कि छोटे बच्चे अचानक अपने खिलौने छोड़ 'झाड़ू' उठाकर उससे खेलने लगते हैं या घर में खेल-खेल में झाड़ू उठाकर उससे सफाई करने लगते हैं। अगर कोई भी बच्चा ऐसा करता है, तो शास्त्रों के अनुसार घर में किसी आगंतुक या अतिथि के आने का संकेत होता है। इसके अलावा यह भी माना जाता है कि आनेवाला अतिथि या तो आपके लिए आर्थिक दृष्टि से किसी प्रकार से लाभप्रद सिद्ध होगा या किसी अन्य प्रकार से आपको धन लाभ होगा। आप पर मां लक्ष्मी की कृपा होना दर्शाता है।

झाडू को हमेशा छुपा के रखें

ये बात हमेशा ध्यान रखें के घर में झाडू कभी उल्टा ना रखें, व झाडू को हमेशा छुपा कर रखें कहा जाता है की इससे घर में कलह बढ़ती है अर्थात आपके घर सुथ-शांति नहीं रहती है। हमेशा झाडू का आदर करना चाहिए। अगर हम झाडू का आदर करते हैं तो यह महालक्ष्मी की प्रसन्नता का संकेत होता है।