
कालसर्प दोष से मुक्ति का सबसे सरल उपाय, अपने घर में ही कर लें
अगर किसी की कुंडली में कालसर्प दोष लगा हो, जिसके कारण जीवन में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा हो तो ये बुहत ही सरल उपाय जरूर करें। कालसर्प दोष के कारण व्यक्ति को नौकरी, व्यापार-कारोबार में घाटा, विवाह में देरी, पितृदोष जैसी परेशानी होती है। कालसर्प के प्रभाव से बचने के लिए बिना खर्च के ये घरेलू उपाय बहुत ही चमत्कारी असर दिखाते हैं।
सबसे पहले तो जानें कि आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है या नहीं-
1- जिनकी कुंडली में कालसर्प दोष होगा उसे सपने में नदी, तालाब, कुएं और समुद्र का पानी दिखाई देता है।
2- जिनकों कालसर्प दोष होता है, उन्हें रात में उल्टा होकर सोने पर ही चैन की नींद आती है।
3- उसको सपने में मकान अथवा पेड़ों से फल आदि गिरते दिखाई देता है।
4- कालसर्प दोष वालों को पानी एवं अधिक ऊंचाई से डर लगता है।
5- जिनकी कुंडली में कालसर्प होता है, उन्हें सपने में लड़ाई झगड़े दिखाई देते हैं।
6- ऐसे जातक जो संतानहीन है और उन्हें कालसर्प होगा दो उनके सपने में किसी स्त्री की गोद में मृत शिशु दिखाई देता है।
7- कालसर्प दोष वालों को नींद में अपने शरीर पर साप रेंगता हुआ महसूस होता है।
8- कालसर्प से पीड़ित जातकों का मन श्रावन के महिने हमेशा प्रसन्न रहता है।
कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए अपने घर पर ही करें ये उपाय
1- हर रोज राहुकाल में 108 राहु यंत्रों को बहते जल में प्रवाहित करें।
2- किसी शुभ मुहूर्त में अपने घर के मुख्य द्वार पर अष्टधातु या चांदी का स्वस्तिक लगाएं और उसके दोनों ओर धातु निर्मित नाग भी लगाएं।
3- किसी भी अमावस्या के दिन अपने पितरों को शांत व तृप्त कराने के लिए दान आदि करें।
4- कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए प्रतिदिन 7 बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमान जी पर सिंदूर, चमेली का तेल व बताशा चढ़ाएं।
5- सोमवार को शिव मंदिर में चांदी के नाग की पूजा करें, पितरों का ध्यान करें एवं श्रध्दापूर्वक बहते हुए नदी के पानी में लोहे या तांबे से बने नाग विसर्जन करें।
6- जिन्हें कालसर्प दोष है वें, श्रावण मास में 30 दिनों तक भगवान महादेव का दही से अभिषेक करें।
*********************
Published on:
21 Mar 2020 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
