5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Karwa Mata Ki Aarti: करवा माता की संपूर्ण आरती, गाने वाले को मिलता है अखंड सुहाग का वरदान

करवा चौथ पर करवा माता की आरती जरूर गानी चाहिए। मान्यता है कि तभी व्रत पूरा होता है। आइये पढ़ें करवा माता की आरती

less than 1 minute read
Google source verification
karwa mata ki aarti

karwa mata ki aarti: करवा माता की आरती

Karwa Mata Ki Aarti: करवा चौथ के दिन महिलाएं पति की लंबी आयु और उसके अच्छे स्वास्थ्य के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। साथ ही शिव परिवार, माता करवा की पूजा करती हैं और फिर शाम को महिलाएं चांद देखकर व्रत का पारण करती हैं।

मान्यता है कि करवा माता की पूजा करने से व्रती को सुख-सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है। लेकिन इसके लिए करवा माता की आरती जरूर गानी चाहिए। इससे व्रत का संपूर्ण फल मिलता है तो यहां पढ़ें करवा माता की संपूर्ण आरती।

करवा माता की आरती

ॐ जय करवा मैया, माता जय करवा मैया
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया
ओम जय करवा मैया
सब जग की हो माता, तुम हो रुद्राणी
यश तुम्हारा गावत, जग के सब प्राणी
कार्तिक कृष्ण चतुर्थी, जो नारी व्रत करती
दीर्घायु पति होवे , दुख सारे हरती
ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया

जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया
होए सुहागिन नारी, सुख संपत्ति पावे
गणपति जी बड़े दयालु, विघ्न सभी नाशे
ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया
करवा मैया की आरती, व्रत कर जो गावे
व्रत हो जाता पूरन, सब विधि सुख पावे
ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया.
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।

ये भी पढ़ेंः आठ प्वॉइंट्स में समझें करवा चौथ व्रत, सास को क्या दें दान और सरगी का क्या है महत्व