15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उधार या कर्ज दिया हुआ धन, लेने वाला शीघ्र लौटा देगा, बस इस दिन करें ये छोटा उपाय

इस उपाय से जल्दी वापस मिलेगा, कर्ज या उधारी का पैसा

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Nov 21, 2018

karz utarne ke upay

उधार या कर्ज दिया हुआ धन, लेने वाला शीघ्र लौटा देगा, बस इस दिन करें ये छोटा उपाय

कभी कभी हम किसी की मुसीबत में उनको पैसे उधार या कर्ज दे देते है, पैसे लेते वक्त लेने वाला लौटाने के लेकर सौ बाते करता है, लेकिन काम निकल जाने के बाद वे लोग पैसे देना ही भूल जाते है, बहाने बनाते है या देने से मना कर देते है । पैसे देने वाले को इससे काफी मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ता है । धन वापस मिलने के सारे प्रयास विफल होते है, सम्बन्ध भी ख़राब हो जाते है । जब पैसे मिलने के सारे रास्ते बंद नज़र आये तो ऐसी में ये सरल लेकिन अद्भूत उपाय एक बार को जरूर आजमाएं, इस उपाय से कर्ज दिया हुआ पैसा कुछ ही दिनों में वह व्यक्ति खुद ही घर लाकर पैसे देगा ।

1- यदि आपका धन किसी के पास फंस गया है और वह उसे वापस नहीं कर रहा तो गुरूवार या रविवार के दिन सुबह स्नान के बाद, एक ताम्बे के लोटे में जल लेकर उसमें लाल मिर्च के 11 बीज डालकर उगते हुए सूर्यदेव को चढ़ाते हुए प्रार्थना करे की आपके पैसे जल्दी वापस मिल जाये । जल चढ़ाने के पहले उगते हुये सूर्य को देखते हुए इस मंत्र “ऊँ आदित्याय नमः” का 108 बार जप जरूर करें ।

2- उधारी या कर्ज दिया हुआ धन इस उपाय को करने से लेने वाला कुछ ही दिनों में आपका धन घर लाकर देगा । रविवार के दिन देशी कपूर को तांबे के पात्र में कपूरी पान पर रखकर जलाकर उसका काजल बना लें । अब उसी काजल से एक भोजपत्र पर उस व्यक्ति का नाम लिखे जिसने पैसा लिया है, नाम लिखने के बाद उसी नाम लिखे भोज पत्र पर जहां नाम लिखा है 7 बार थपकी देते हुए उस व्यक्ति से अपना धन शीघ्र लौटाने को कहे, और इतना करने के बाद उस भोजपत्र को अपनी तिजोरी में किसी लाल पत्थर से दबा दें । इस को करने के कुछ ही दिनों में वह व्यक्ति आपके घर पैसे लाकर देगा, यह एक सिद्ध आजमाया हुआ रामबाण उपाय है ।