6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खरमास में भूलकर भी न करें तुलसी से जुड़े ये काम वर्ना रूठ जाएंगी माता लक्ष्मी, इस महीने तुलसी को तीन दान का है नियम

Kharmas 2024 खरमास यानी मीन संक्रांति 14 मार्च 2024 से शुरू हो गया। इस महीने भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी, भगवान सूर्य और तुलसीजी की पूजा अर्चना की जाती है, लेकिन इन दिनों भूलकर भी तुलसीजी से जुड़े कुछ काम नहीं करना चाहिए वर्ना माता लक्ष्मी रूठ जाती हैं तो आइये जानते हैं कि खरमास में तुलसी से जुड़े कौन से काम से दूर रहना चाहिए..

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Dec 15, 2023

kharmas_aur_tulsi_niyam.jpg

खरमास में तुलसी से जुड़े इन नियमों का जानना जरूरी है


हिंदू पंचांग के अनुसार ग्रहों के राजा सूर्य साल में दो बार गुरु की राशि धनु और मीन में प्रवेश करते हैं। इस समय सूर्य का प्रभाव कम हो जाता है, इसलिए यह महीना मांगलिक कार्यों के लिए शुभ नहीं रहता है, हालांकि यह महीना जप तप का महीना माना जाता है। इस समय दान पुण्य जप तप किया जाता है। 14 मार्च 2024 को सूर्य गुरु की मीन राशि में प्रवेश कर चुके हैं। इससे खरमास लग गया है। इसी के साथ 13 अप्रैल तक के लिए मांगलिक कार्य बंद हो गए हैं। हालांकि इस महीने भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी, सूर्य नारायण और तुलसी जी की पूजा की जाएगी। लेकिन खरमास में तुलसी से जुड़े कुछ काम करने से माता लक्ष्मी को नाराज कर सकती है तो आइये जानते हैं कौन से काम खरमास में न करें और तुलसी के किन नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें ..


प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य आशुतोष वार्ष्णेय के अनुसार खरमास में श्री हरि विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष पूजा की जाती है। लेकिन जब तक तुलसी की पूजा नहीं होती, तब तक श्री हरि विष्णु की पूजा पूरी नहीं मानी जाती, इसलिए इस समय तुलसी माता की भी पूजा करनी चाहिए। लेकिन खरमास में मंगलवार, रविवार और एकादशी को तुलसी को जल अर्पित न करें वर्ना माता लक्ष्मी रूठ सकती हैं। इन दिनों भूलकर भी तुलसी को न छूएं और उनको जल अर्पित न करें। मान्यता है कि इससे माता लक्ष्मी रूठ जाएंगी।

ये भी पढ़ेंःKharmas 2024 Dan: खरमास में इन दालों का दान बना देगा मालामाल, मिलते हैं ये फल


मीन संक्रांति पर भगवान सत्यनारायण की षोडश पूजा करें। इसी के साथ ही तुलसी पूजा भी करें। तुलसी माता को जल अर्पण करें और उनकी पूजा करें। लेकिन ध्यान रहे कि मंगलवार, रविवार और एकादशी के दिन तुलसी के पौधे को भूलकर भी न छूएं और न ही जल अर्पित करें।


खरमास के दिनों में भूलकर भी तुलसी के ऊपर सिंदूर या कोई पूजन सामग्री न चढ़ाएं। इसका नकारात्मक असर पड़ सकता है। इसी के साथ ही दूर्वा भी न चढ़ाएं इससे माता लक्ष्मी रूष्ठ होती हैं। खरमास में तुलसी को जल दान, दीपदान और धूपदान दे सकते हैं। बाकी अन्य किसी भी प्रकार की पूजा नहीं कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Kharmaas 2024: खरमास में पूजा पाठ के ये हैं नियम, जरूर करें यह काम