
long nimbu totke
अगर आपका कोई काम काफी समय से अटका हुआ है और लाख प्रयासों के बाद भी नहीं हो रहा है तो हनुमानजी का यह प्रयोग मंगलवार अथवा शनिवार को अच्छा मुहूर्त करने से आपका काम तुरंत हो जाएगा।
इसके लिए आपको केवल यह करना है कि आप अगले मंगलवार या शनिवार को एक नींबू तथा 4 लौंग लेकर किसी हनुमान मंदिर में जाएं। इसके बाद नींबू के ऊपर चार लौंग लगा दे तथा हनुमानजी की प्रतिमा के आगे बैठकर सच्चे मन से हनुमानचालीसा का पाठ करें। इसके बाद लौंग लगा नींबू हाथ में हनुमानजी से अपना कार्य पूरा करने की प्रार्थना करें।
Published on:
25 Apr 2016 11:32 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
