12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

माघ पूर्णिमा-19 फरवरी, धन ही नहीं जीवन की हर कमी इस उपाय से हो जायेगी पूरी

माघ पूर्णिमा-19 फरवरी, धन ही नहीं जीवन की हर कमी इस उपाय से हो जायेगी पूरी

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Feb 18, 2019

magh purnima

माघ पूर्णिमा-19 फरवरी, धन ही नहीं जीवन की हर कमी इस उपाय से हो जायेगी पूरी

पूर्णिमा तिथि वैसे तो हर माह आती हैं, लेकिन कुछ महीनों की पूर्णिमा बहुत ही खास एवं धन प्राप्ति के लिए अति लाभकारी मानी जाती हैं, और माघ मास की पूर्णिमा के बारे कहा जा हैं कि यह पूर्णिमा जीवन की सभी अपूर्णताएं पूर्ण कर देती हैं । अगर इस दिन कुछ खास उपाय किये जाये तो अपार धन के साथ जीवन की हर कमी पूरी हो जाती हैं । जानिए माघ पूर्णिमा पर कौने से उपाय करने से पूर्णता मिलती हैं ।

1- माघ पूर्णिमा के दिन अपार धन की प्राप्ति के लिए सुबह उठकर पीपल के पेड़ के सामने कुछ मीठा चढ़ाकर जल अर्पित करके दीपक जलाएं ।

2- सफल दाम्पत्य जीवन के लिए माघ पूर्णिमा के दिन पति-पत्नी दोनो मिलकर पूर्ण चन्द्रमा को गाय के दूध का अर्ध्य दें । इससे दाम्पत्य जीवन में जीवन भर मधुरता बनी रहेगी ।


3- चन्द्र से अगर शुभ ग्रह छः, सात और आठ राशि में हो तो यह एक बहुत ही शुभ स्थिति है. शुभ ग्रह शुक्र, बुध और बृहस्पति माने जाते हैं। यह योग मनुष्य जीवन सुखी, ऐश्वर्या वस्तुओं से भरपूर, शत्रुओं पर विजयी , स्वास्थ्य, लम्बी आयु कई प्रकार से सुखी बनाता है ।

4- जिस भी व्यक्ति को जीवन में धन सम्बन्धी समस्याओं का सामना करना पड़ता है वे माघ पूर्णिमा के दिन चंद्रोदय के समय पूरण चन्द्रमा को गाय के कच्चे दूध में चीनी और चावल मिलाकर इस मंत्र- "ॐ स्रां स्रीं स्रौं स: चन्द्रमासे नम:" का उच्चारण करते हुये अर्घ्य दें ।


5- धन संबंधित आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए पूर्ण चंद्रमा को देखते हुए इस मंत्र का 108 बार जप करें, ऐसा करने से धीरे धीरे आर्थिक समस्या खत्म हो जायेगी ।

6- माघ पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी के चित्र पर 11 कौड़ियां चढ़ाकर उन पर हल्दी से तिलक करें । अगले दिन सुबह सभी कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें, इस उपाय से घर में धन की कोई भी कमी जीवन भर नहीं रहेगी ।


बड़ी खबरें

View All

धर्म-कर्म

धर्म/ज्योतिष

ट्रेंडिंग