13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज शाम महाशिवरात्रि पर महादेव की ऐसे करें 4 पहर की महापूजा- कोई काम नहीं रहेगा अधूरा

आज शाम महाशिवरात्रि पर महादेव की ऐसे करें 4 पहर की महापूजा- कोई काम नहीं रहेगा अधूरा

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Mar 04, 2019

Maha Shivratri

आज शाम महाशिवरात्रि पर महादेव की ऐसे करें 4 पहर की महापूजा- कोई काम नहीं रहेगा अधूरा

आज हैं महाशिवरात्रि का महापर्व, भगवान महादेव एवं माता महाशक्ति मां पार्वती की विशेष पूजा आराधना करने का सबसे बड़ा पावन दिन । इस दिन सूर्यास्त से लेकर पूरी रात्रि भर चार पहर का षोडशोपचार पूजन करके महादेव को प्रसन्न कर उनकी कृपा पाने का दिन । इस साल 2019 में महाशिवरात्रि का महापर्व विशिष्ठ महासंयोग के साथ फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि यानी की आज 4 मार्च दिन सोमवार को हैं । जाने आज शाम को किस किस और कैसे समय महादेव का पूजन करने से उनकी कृपा से जीवन के कोई भी काम अधूरे नहीं रहते ।

महाशिवरात्रि महापर्व पर 4 पहर पूजन के शुभ मुहूर्त
4 मार्च 2019 दिन सोमवार
1- पहले पहर की पूजा- शाम 6 बजकर 13 मिनट से 7 बजकर 27 मिनट तक ।
2- दूसरे पहर की पूजा- रात 9 बजकर 27 मिनट से रात 12 बजकर 41 मिनट तक ।
3- तीसरे पहर की पूजा- अर्धरात्रि 12 बजकर 41 मिनट से ब्रह्ममुहूर्त में 3 बजकर 55 मिनट तक ।
4- चौथे पहर की पूजा- ब्रह्ममुहूर्त में 3 बजकर 55 मिनट से प्रातः 6 बजकर 13 मिनट तक ।


इन पूजा सामग्रियों से करें पूजन
सुगंधित पुष्प, बिल्वपत्र, धतूरा, भाँग, बेर, आम्र मंजरी, जौ की बालें,तुलसी दल, मंदार पुष्प, गाय का कच्चा दूध, ईख का रस, दही, शुद्ध देशी घी, शहद, गंगा जल, पवित्र जल, कपूर, धूप, दीप, रूई, मलयागिरी, चंदन, पंच फल पंच मेवा, पंच रस, इत्र, गंध रोली, मौली जनेऊ, पंच मिष्ठान्न, शिव व माँ पार्वती की श्रृंगार की सामग्री, वस्त्राभूषण रत्न, सोना, चांदी, दक्षिणा, पूजा के बर्तन, कुशासन आदि ।

अगर आज के दिन महादेव का अलग अलग पदार्थों से रुद्राभिषेक किया जाए तो अनेक इच्छाएं पूरी होने के साथ कई समस्याओं की समाधान भी हो जाता है ।


इनसे करें शिवाभिषेक-

1- गाय के दुग्ध से रुद्राभिषेक करने पर संपन्नता आती है और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं ।
2- जो लोग रोग से पीड़ित हैं तथा प्रायः अस्वस्थ रहते हैं या किसी गंभीर महा बीमारी से परेशान हैं वे कुशोदक से रुद्राभिषेक करें । कुश को पीसकर गंगा जल में मिला लीजिए फिर भगवान शिव का श्रद्धा पूर्वक रुद्राभिषेक करें ।
3- धन प्राप्ति के लिए देशी गाय के घी से रुद्राभिषेक करें ।
4- किसी विशेष उद्देश्य की पूर्ति के लिए पवित्र नदियों के जल से रुद्राभिषेक करें ।
5- गन्ने के रस से रुद्राभिषेक करने पर कार्य में आने वाली बाधाएं समाप्त होने के साथ वैभव और सम्पन्नता में वृद्धि होती है ।
6- शहद से रुद्राभिषेक करने से जीवन के सारे दुख समाप्त होते हैं ।


बड़ी खबरें

View All

धर्म-कर्म

धर्म/ज्योतिष

ट्रेंडिंग