27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस पाठ को करने से मिलता है राज्यलक्ष्मी का वरदान, देवता भी ऐश्वर्य प्राप्ति के लिए नित्य करते है पाठ

अगर पाना चाहते हैं देवराज इंद्र के जैसा ऐश्वर्य तो दीपावली पर जरूर करे ये छोटा सा पाठ

3 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Oct 31, 2018

mahalaxmi stuti

इस पाठ को करने से मिलता है राज्यलक्ष्मी का वरदान, देवता भी ऐश्वर्य प्राप्ति के लिए नित्य करते है पाठ

दीपावली पर इस छोटे से पाठ को करने मिलता अपार ऐश्वर्य
हर व्यक्ति की कामना होती हैं कि उसे भी मनुष्य जीवन में देवराज इंद्र या अन्य देवताओं के जैसा ऐश्वर्य की प्राप्ति हो, और इस के लिए व्यक्ति दीपावली माता लक्ष्मी की विशेष आराधना भी करता है । लेकिन पद्मा, पद्मालया, पद्मवनवासिनी, श्री, कमला, हरिप्रिया, इन्दिरा, रमा, समुद्रतनया, भार्गवी और जलधिजा आदि नामों से पूजित देवी महालक्ष्मी वैष्णवी शक्ति हैं, और ये सम्पूर्ण ऐश्वर्यों की अधिष्ठात्री और समस्त सम्पत्तियों को देने वाली हैं । इनकी कृपा के बिना मनुष्य में ऐश्वर्य का अभाव हो जाता है और इनकी कृपादृष्टि से गुणहीन मनुष्य को भी शील, विद्या, विनय, ओज, गाम्भीर्य और कान्ति आदि समस्त गुण प्राप्त हो जाते हैं । मनुष्य सम्पूर्ण विश्व का आदर और प्रेम प्राप्तकर श्रद्धा का पात्र बन जाता है ।

जब महर्षि दुर्वासा के शाप से देवराज इन्द्र की राज्यलक्ष्मी समुद्र में समा गयीं, तब इंद्र सहित सभी देवताओं ने महालक्ष्मी की इस छोटी सी स्तुति की तो माता महालक्ष्मी के आशीर्वाद से सम्पूर्ण विश्व समृद्धिशाली और सुख-शान्ति से सम्पन्न हो गया । तभी से इंद्रादि सभी देवता माता की इस स्तुति का पाठ नित्य करते हैं, जिससे उनका ऐश्वर्य सदैव बना रहता हैं, वैसे कोई मनुष्य भी जब इस महालक्ष्मी स्तुति को दीपावली के दिन कम से कम 5 बार पाठ करता हैं उसकी सभी मनोकामना माता पूर्ण कर देती हैं ।

।। अथ महालक्ष्म्यष्टकम् ।

1- नमस्तेऽस्तु महामाये श्रीपीठे सुरपूजिते ।
शंखचक्रगदाहस्ते महालक्ष्मि नमोऽस्तु ते ।।
अर्थात- श्रीपीठ पर स्थित और देवताओं से पूजित होने वाली हे महामाये । तुम्हें नमस्कार है । हाथ में शंख, चक्र और गदा धारण करने वाली हे महालक्ष्मि! तुम्हें प्रणाम है ।

2- नमस्ते गरुडारूढे कोलासुरभयंकरि ।
सर्वपापहरे देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तु ते ।।
अर्थात- गरुड़ पर आरुढ़ हो कोलासुर को भय देने वाली और समस्त पापों को हरने वाली हे भगवति महालक्ष्मि! तुम्हें प्रणाम है ।

3- सर्वज्ञे सर्ववरदे सर्वदुष्टभयंकरि ।
सर्वदु:खहरे देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तु ते ।।
अर्थात- सब कुछ जानने वाली, सबको वर देने वाली, समस्त दुष्टों को भय देने वाली और सबके दु:खों को दूर करने वाली, हे देवि महालक्ष्मि! तुम्हें नमस्कार है ।

4- सिद्धिबुद्धिप्रदे देवि भुक्तिमुक्तिप्रदायिनि ।
मन्त्रपूते सदा देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तु ते ।।
अर्थात- सिद्धि, बुद्धि, भोग और मोक्ष देने वाली हे मन्त्रपूत भगवति महालक्ष्मि! तुम्हें सदा प्रणाम है ।

5- आद्यन्तरहिते देवि आद्यशक्तिमहेश्वरि ।
योगजे योगसम्भूते महालक्ष्मि नमोऽस्तु ते ।।
अर्थात- हे देवि! हे आदि-अन्तरहित आदिशक्ति! हे महेश्वरि! हे योग से प्रकट हुई भगवति महालक्ष्मि! तुम्हें नमस्कार है ।

6- स्थूलसूक्ष्ममहारौद्रे महाशक्तिमहोदरे ।
महापापहरे देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तु ते ।।
अर्थात- हे देवि! तुम स्थूल, सूक्ष्म एवं महारौद्ररूपिणी हो, महाशक्ति हो, महोदरा हो और बड़े-बड़े पापों का नाश करने वाली हो। हे देवि महालक्ष्मि! तुम्हें नमस्कार है ।

7- पद्मासनस्थिते देवि परब्रह्मस्वरूपिणी ।
परमेशि जगन्मातर्महालक्ष्मि नमोऽस्तु ते ।।
अर्थात- हे कमल के आसन पर विराजमान परब्रह्मस्वरूपिणी देवि! हे परमेश्वरि! हे जगदम्ब! हे महालक्ष्मि! तुम्हें मेरा प्रणाम है ।

8- श्वेताम्बरधरे देवि नानालंकारभूषिते ।
जगत्स्थिते जगन्मातर्महालक्ष्मि नमोऽस्तु ते ।।
अर्थात- हे देवि तुम श्वेत वस्त्र धारण करने वाली और नाना प्रकार के आभूषणों से विभूषिता हो । सम्पूर्ण जगत् में व्याप्त एवं अखिल लोक को जन्म देने वाली हो । हे महालक्ष्मि! तुम्हें मेरा प्रणाम है ।

उपरोक्त स्तोत्र का पाठ करने से मिलता है ये फल

महालक्ष्म्यष्टकं स्तोत्रं य: पठेद्भक्तिमान्नर: ।
सर्वसिद्धिमवाप्नोति राज्यं प्राप्नोति सर्वदा ।।
अर्थात- जो मनुष्य भक्तियुक्त होकर इस महालक्ष्म्यष्टक स्तोत्र का सदा पाठ करता है, वह सारी सिद्धियों और राजवैभव को प्राप्त कर सकता है ।

10- एककाले पठेन्नित्यं महापापविनाशनम् ।
द्विकालं य: पठेन्नित्यं धन्यधान्यसमन्वित: ।।
अर्थात- दीवपावली के अलावा भी जो प्रतिदिन एक समय पाठ करता है, उसके बड़े-बड़े पापों का नाश हो जाता है। जो दो समय पाठ करता है, वह धन-धान्य से सम्पन्न होता है ।

संबंधित खबरें

11- त्रिकालं य: पठेन्नित्यं महाशत्रुविनाशनम् ।
महालक्ष्मीर्भवेन्नित्यं प्रसन्ना वरदा शुभा ।।
अर्थात- जो प्रतिदिन तीन काल पाठ करता है उसके बड़े से शत्रुओं का नाश हो जाता है और उसके ऊपर कल्याणकारिणी वरदायिनी महालक्ष्मी सदा ही प्रसन्न होती हैं ।