25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुंडली में हो मांगलिक दोष तो इस एक उपाय से दूर होगा हर संकट

जीवन साथी के चयन के लिए ग्रह मेलापक (गुण-मिलान) की चर्चा होती है तो मांगलिक विचार पर खासतौर पर विचार करते हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Jan 06, 2018

mangalik dosha in kundali

जीवन साथी के चयन के लिए ग्रह मेलापक (गुण-मिलान) की चर्चा होती है तो मांगलिक विचार पर खासतौर पर विचार करते हैं। मांगलिक दोष होने पर घबराएं नहीं, घट विवाह भी इसमें एक उपाय हो सकता है।

mangalik dosha in kundali

कन्या की कुंडली में मांगलिक दोष का परिहार नहीं हो रहा हो तो उपाय के रूप में कन्या का प्रथम विवाह/सात फेरे किसी घट (घड़े) या वृक्ष के साथ कराए जाने का विधान है। इसके पीछे तर्क यह है कि मंगली दोष का मारक प्रभाव उस घट या वृक्ष पर होता है, जिससे कन्या का प्रथम विवाह किया जाता है। वर दूसरा पति होने के कारण उस प्रभाव से सुरक्षित रह पाता है।

mangalik dosha in kundali

घट विवाह शुभ विवाह मुहूर्त और शुभ लग्न में पुरोहित द्वारा सम्पन्न कराया जाना चाहिए। कन्या का पिता पूर्वाभिमुख बैठकर अपने दाहिने तरफ कन्या को बिठाएं। कन्या का पिता घट विवाह का संकल्प ले। नवग्रह, गौरी गणेशादि का पूजन, शांतिपाठ इत्यादि करे। घट की षोडषोपचार से पूजा करें। शाखोच्चार, हवन, सात फेरे और विवाह की अन्य रस्म निभाएं। बाद में कन्या घट को उठाकर हृदय से सटाकर भूमि पर छोड़ दे जिससे घट फूट जाए। इसके बाद देवताओं का विसर्जन करें और ब्राह्मण को दक्षिणा दें। बाद में सुयोग्य वर से कन्या का विवाह करें।