16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सालों बाद 12 मार्च मंगलवार को बना रहा हैं ये दुर्लभ संयोग, हनुमान जी इस उपाय करने वाले को बना देंगे महाकरोड़पति

हनुमान जी इस उपाय करने वाले को बना देंगे महाकरोड़पति

1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Mar 11, 2019

hanuman ji

सालों बाद 12 मार्च मंगलवार को बना रहा हैं ये दुर्लभ संयोग, हनुमान जी इस उपाय करने वाले को बना देंगे महाकरोड़पति

12 मार्च 2019 के मंगलवार को बन रहा महासंयोग, इस दिन भगवान शिव के जेष्ट पुत्र देव सेनापति मोरगन कार्तिक स्वामी की स्कंद षष्ठी तिथि हैं । ऐसा शुभ संयोग बरसों बाद बना हैं, कहा जाता हैं कि इस हनुमान जी की विशेष पूजा रूपी उपाय करने से करने वाला कुछ ही दिनों में बन सकता हैं महाकरोड़पति ।


मंगलवार के दिन करें ये सरल किंतु महा असरकारक उपाय-


1- किसी प्राचीन हनुमान मंदिर में बैठकर इस मंत्र का 108 बार जप करने से आप बन सकते करोड़पति ।
मंत्र- ऊँ रामदूताय नम: ।।
2- इस तिथि पर सुंदरकांड या हनुमान चालीसा का पाठ करने, श्री हनुमानजी की पूजा करेंगे तो सभी पापों से मुक्ति मिल सकती है ।


3- मंगलवार के दिन हनुमानजी के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं और दीपक में 2 लौंग भी डाल दें । इस उपाय से धन संबंधित सभी समस्या खत्म हो जायेगी ।
4- हनुमानजी की प्रतिमा के सामने बैठकर रामायण और श्रीराम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें से मानसिक शक्ति बढ़ने लगती है ।


5- हनुमानजी को सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाने से जीवन में सकारात्मकता बढ़ने लगती है ।
6- अगर संभव हो सके तो इस दिन रक्त दान जरूर करें, ऐसा करने से दुर्घटना के योग टल जाते है ।


7- मंगलवार के दन शत्रुओं पर विजय पाने के लिए हनुमानजी के सामने गाय के घी के 5 दीपक आटे वाले जलाये ।
8- अगर आपका व्यापार नहीं चल रहा हो तो मंगलवार के दिन हनुमानजी को लाल लंगोट चढ़ाएं, शीघ्र ही व्यापार में वृद्धि होने लगेगी ।


9- किसी गरीब बीमार व्यक्ति को दवाओं का दान जरूर करें, ऐसा करने से आपको बीमारियों से मुक्ति मिल जायेगी ।
10- मंगलवार के दिन किसी हनुमान मंदिर की छत पर लाल झंडा लगाने से जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं ।