
भूत पिशाच निकट नहीं आवें, धन वैभव यश कीर्ति सब कुछ पावें- मंगलवार को कर लें यह उपाय
श्री हनुमान जी सभी विघ्नों को दूर करने वाले कहे जाते हैं और उनकों मंगलवार का दिन अति प्रिय होता हैं । इस दिन भगवान हनुमान की पूजा-आराधना विधिवत करने से भूत पिशाच आदि का भय नहीं रहता साथ उनकी कृपा से अथाह धन की प्राप्ति भी हो सकती है । मंगलवार के दिन अगर धन प्राप्ति के कुछ उपाय किये जाये तो इसका लाभ जरूर मिलता हैं । इन उपायों के द्वारा भरपूर सुख-समृद्धि भी पा सकते हैं । मंगलवार के दिन ऐसे करें हनुमान जी को प्रसन्न और पाये मनचाहा वरदान ।
ऐसे करें मंगलवार के दिन हनुमान जी का आराधना
1- मंगलवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद किसी भी हनुमान जी मंदिर में जाकर एक नारियल पानी वाला अच्छे से धुलकर उनके चरणों में भेट कर दें । इस उपाय विघ्नहर्ता महाबली हनुमान सभी दुख हर लेते हैं ।
2- मंगलवार को भोजन करने से पहले पहली रोटी गाय माता को खिलावें एवं कहीं बंदर मिल जाये तो एक रोटी गुढ़ के साथ खिला दें । इस उपाये के बाद धन आवक में आने वाले सभी बाधाएं दूर हो जायेगी ।
3- एक से अनेक मनोकामना पूरी करने के लिए मंगलवार के दिन लाल रंग की मिठाई, लाल वस्त्र, लाल रंग के फूल अगर हनुमान मंदिर में भगवान श्रीगणेश विराजमान हो तो उनकों अर्पित कर दें ।
4- मंगलवार के दिन देवी मां के मंदिर सीता जी के निमित्त एक लाल रंग की ध्वजा (झंडा) छत पर फहराने से आर्थिक समृद्धि बढ़ने लगेगी ।
5- अथाह धन लाभ के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में केसर, तांबा, कस्तूरी, गेंहू, लाल रंग का गुलाब, शहद, लाल सिंदूर, लाल कनेर, लाल रंग का फूल, मसूर की दाल, लाल मूंगा, लाल पत्थर और लाल मिर्च आदि चीजों को दान अवश्य करें । इस उपाय से सहस्त्रों इच्छाएं हनुमान जी पूरी कर देते हैं ।
Published on:
28 Jan 2019 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
