19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोमवार को घर से निकलते समय करें ये उपाय, हर कार्य होंगे पूर्ण

सोमवार को घर से निकलते समय करें ये उपाय, हर कार्य होंगे पूर्ण

2 min read
Google source verification
monday upay

सोमवार को घर से निकलते समय करें ये उपाय, हर कार्य होंगे पूर्ण

हर व्यक्ति अपने जीवन में अपार सुख की कामना करता है। वह चाहता है की उसके जीवन में कभी दुख ना आए और उसको सभी कार्यों में सफलता प्राप्त हो। लेकिन यह तो संभव नहीं है क्योंकि हर व्यक्ति का अपना अलग गुण, स्वभाव व कुंडली होती है। कभी-कभी हम कुछ ऐसे उपाय कर लें जिससे हमारे काम बन जाएं तो वह हमारे लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। ऐसे में हम आपको कुछ सरल से उपाय बता रहे हैं जिन्हें आप घर से निकलते समय यदि कर लें तो आपके काम बन सकते हैं और आपकी कामना पूर्ण हो सकती है। आइए जानते हैं सप्ताह के हर दिन के अनुसार किस उपाय को करने से आप दिन की शुभता में वृद्धि कर सकते हैं।

सोमवार: सोमवार का दिन भगवान शिव का दिन माना जाता है। इस दिन आप घर से निकलते समय लाइनिंग वाले वस्त्र पहनें। साथ ही आइने में अपना चेहरा देखकर निकलें आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी।

मंगलवार: मंगलवार के दिन यदि आप किसी कार्य में सफलता पाना चाहते हैं तो इस दिन घर से निकलते समय बजरंगबली का स्मरण करते निकलें साथ ही लाल या गुलाबी रंग के वस्त्र पहनें। घर से गुड़ खाकर निकलें।

बुधवार: बुधवार के दिन गणपति जी की आराधना की जाती है, गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा जाता है तो उनका स्मरण करने से आपके काम में आ रही बाधा दूर होगी। वहीं घर से निकलते समय आप हरा वस्त्र पहनें और धनिया खाकर निकलें।

गुरुवार: गुरुवार के दिन बृहस्पतिदेव का दिन होता है। इस दिन कई लोग व्रत भी रखते हैं, तो इस आप घर से निकलने से पहले सफेद वस्त्र या पीला पहनें एवं घर से जीरा खाकर निकलें।

शुक्रवार: शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी का आराधना का दिन माना जाता है। इस दिन सफेद या हल्का पीला वस्त्र पहनें और घर से दही खाकर निकलें।

शनिवार: शनिवार के दिन बजरंगबली का आराधना करके घर से निकलें। इस दिन काला वस्त्र पहनें और घर से अदरक खाकर निकलें।

रविवार: रविवार के दिन घर से निकलते समय आप नारंगी रंग के कपड़े पहनकर निकलें और पान या घी खाकर निकलें।