13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नमक का यह टोटका घर में चारों दिशाओं से करेगा धन वर्षा

नमक का यह टोटका घर में चारों दिशाओं से करेगा धन वर्षा

3 min read
Google source verification

image

Shyam Kishor

Jun 02, 2018

namak ke totaka

नमक का यह टोटका घर में चारों दिशाओं से करेगा धन वर्षा

अगर घर में स्वादिष्ट भोजन बना हो और उसमें नमक नहीं डला हो तो वह कितना ही स्वादिष्ट पकवान हो उसे कोई नहीं खायेगा । नमक का केवल खाने पीने के प्रयोजनों के लिए ही नहीं किया जाता बल्कि इस अद्भभुत पदार्थ का कई तरीकों से प्रयोग किया जाता है । नमक एक ऐसी चीज हैं जो सभी किचन में मिल जाएगा, लेकिन बहुत कम लोग ही शायद जानते होंगे कि नमक को तंत्र एवं वास्तु शास्त्र में भी विशेष प्रयोग किया जाता हैं ।

वास्तु शास्त्र के अनुसार नमक में एक अलग तरह का आकर्षण होता हैं, और इसी वजह नमक का इस्तेमाल कई मंत्र और तंत्र के टोने टोटको में भी किया जाता हैं, ऐसा कहा जाता हैं कि नमक नकारात्मक उर्जा को नष्ट कर सकारात्मक उर्जा को अपनी ओर आकर्षित करता हैं, कुछ लोग तो वशीकरण के लिए भी नमक का बहुत उपयोग करते हैं, तंत्र के अनुसार अगर नमक को सही तंत्र मंत्र के साथ प्रयोग किया जाए तो ये आपको रातो रात धनवान भी बना सकता हैं ।

टोटके
1- नमक और कांच ये दोनों ही राहू के करक होते हैं, इसलिए यदि आप नमक को कांच की प्याली में भरकर शौचालय या स्नानघर में रखेंगे तो वहां से नकारात्मक उर्जा का नाश होता हैं, साथ ही इस उपाय से वहां मौजूद सूक्ष्म कीटाणु नष्ट होते हैं, शौचालय में सबसे अधिक नकारात्मक उर्जा होती हैं ऐसे में ये उपाय उसे दूर कर देगा ।

2- जब भी आप घर में पोछा लगाए तो उसमे कुछ नमक मिला दे, हफ्ते में कम से कम एक दो बार नमक वाला पोछा लगाने से शीघ्र धन की प्राप्ति होती हैं, ये नमक पुरे घर को सकारात्मक उर्जा से भर देता हैं, घर की तरक्की के लिए नमक से पोछा लगावें । क्योंकि सकारात्मक उर्जा लक्ष्मी को भी घर में प्रवेश करने के लिए आकर्षित करती हैं ।

3- नमक वाले पानी से हाथ पैर धोने या स्नान करने से अधिक लाभ होता हैं, इससे आपका शरीर फ्रेश होता हैं और अन्दर पॉजिटिव एनर्जी आती हैं, साथ ही नमक वाले पानी से स्नान कर के सोने से नींद अच्छी आती हैं, इतना ही नहीं यदि हफ्ते में एक बार बच्चों को चुटकी भर नमक डालकर पानी से नहलाएंगे तो उन्हें बुरी नज़र नहीं लगेगी, साथ ही उन्हें एलर्जी से सम्बंधित कोई बिमारी भी नहीं होगी ।

4- नमक को कांच की प्याली में भरकर उसके अन्दर चार पांच लौंग डाल दे, ऐसा करने से घर में धन की बरकत बनी रहती हैं और लक्ष्मी का आगमन होता हैं, इस उपाय से नमक की खुशबु भी बनी रहती हैं, और घर में सकारात्मक उर्जा हमेशा रहती हैं ।

5- जिन लोगो को नौकरी नहीं मिल रही या बिजनेस में घाटा हो रहा हैं वे यह उपाय करे, अपने हाथ में पिसा हुआ नमक लेकर उसे सिर पर से तीन बार घुमाए, अब इस नमक को दरवाजे के बाहर फेंक दे, ऐसा तीन दिनों तक लगातार करे, यदि इससे भी लाभ ना मिले तो नमक को सिर पर से उसार के शौचालय में डाल फ्लश कर दे, इससे निश्चित रूप से लाभ मिलेगा ।


बड़ी खबरें

View All

धर्म-कर्म

धर्म/ज्योतिष

ट्रेंडिंग