Narshingh Dwadashi 2023: कब है नरसिंह द्वादशी, जानें व्रत डेट और पूजा की विधि
भोपालPublished: Feb 28, 2023 04:08:59 pm
फाल्गुन शुक्ल द्वादशी को नरसिंह द्वादशी (Narshingh Dwadashi 2023) मनाई जाती है। यह तिथि भगवान विष्णु के नृसिंह अवतार से संबंधित है। इस दिन भगवान विष्णु और उनके नृसिंह अवतार की पूजा की जाती है। इसे गोविंद द्वादशी के नाम (Falgun Shukl Dwadashi 2023) से भी जाना जाता है। मान्यता है कि इस व्रत को रखने से मनुष्य के सभी कष्ट दूर होते हैं।


Narshingh Dwadashi 2023
कब है नरसिंह द्वादशीः फाल्गुन मास की द्वादशी तिथि का आरंभ 3 मार्च सुबह 9.11 बजे से हो रही है और यह तिथि 4 मार्च को सुबह 11.43 बजे संपन्न हो रही है। इस तरह नरसिंह द्वादशी की पूजा 3 मार्च को होगी। इस दिन दो शुभ योग भी बन रहे हैं। नृसिंह द्वादशी के दिन तीन मार्च सुबह 6.34 बजे से दोपहर 3.43 बजे तक सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है, जबकि सूर्योदय से शाम 6.44 बजे तक सौभाग्य योग बन रहा है।