
नवरात्रि में कील से किया गया यह प्रचंड उपाय, कर देगा आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी
हिंदू धर्म में नवरात्रि का पर्व बहुत खास होता है। नवरात्रि पर्व का देवी उपासकों व तांत्रिकों को इंतजार रहता है। इस पर्व को नौ दिनों तक मनाया जाता है। मान्यताओं के अनुसार माना जाता है की यदि किसी काम को करने के लिए पूरे साल में कोई शुभ दिन नहीं है, तो ऐसे काम को नवरात्र में किया जा सकता है। ऐसे ही तंत्र शास्त्र में भी माना जाता है की यदि नवरात्रि के नौ दिनों में कोई टोटका किया जाता है तो वह बहुत ज्ल्दी असर दिखाता है। वह इन दिनों किए गए टोटते शुभ फल प्रदान करते हैं। जो लोग तंत्र-मंत्र में अधिक विश्वास करते हैं उन लोगों के लिए नवरात्र बहुत ही खास होती है, वहीं तांत्रिक हर नवरात्र में टोटके करते हैं। माना जाता है कि नवरात्रि में यदि टोटके किए जाए तो आपकी समस्या जल्द खत्म हो जाती है और मनवांछित फल मिलता है।
मनोकामना पूरी करने के लिए नवरात्रि में करें उपाय
यदि आपके जीवन में बहुत परेशानियां है और आपको कड़ी मेहनत करने के बाद भी उसके अनुरुप परिणाम नहीं मिल पा रहे हैं तो आप इस नवरात्रि में एक अचूक उपाय कर सकते हैं। इस उपाय से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी और इस के साथ ही आपके दुख भी दूर हो जाएंगी। इस टोटके में आपकी सभी परेशानियों का हल है। आइए जानते हैं उपाय- इस उपाय के लिए आपको 4 कीलें लेना है और उन चार कीलों को निंबू में गाढ़ना है लेकिन इस प्रकार, आप एक नींबू लें उस पर अपनी मनोकामना को सिंदूर से लिखें और उस नींबू पर अपनी मनोकामना लिखकर अपने घर के मंदिर में देवी मां के समक्ष रख दें। इसके बाद उस नींबू में 4 कीलें गाढ़ कर उसे पानी में प्रभावित कर दें। इस उपाय को करने से आपकी सभी मनोकामनाएं जल्द पूरी होगी व साथ ही आप इस टोटके को करते समय देवी मां से अपनी परेशानियों को खत्म करने की कामना करें आपको जल्द ही लाभ मिलेगा।
धनलाभ के लिए नवरात्री के टोटके
अष्टमी या नवमी तिथि को साफ स्थान पर उत्तर की दिशा में मुंह करके बैठे। अपने सामने लाल चावलों की एक ढेरी बनाकर उस पर श्रीयंत्र रखें। श्रीयंत्र के सामने तेल के नौ दीपक जलाकर उपासना करें।
विवाह न हो रहा हो तो नवरात्री के उपाय
लाख कोशिशों के बाद भी आपके विवाह के लिए लड़के या लड़की का चयन नहीं हो पा रहा, तो यह उपाय आपके विवाह में आने वाली बाधाओं को दूर कर देगा। इस उपाय के संपन्न होने के कुछ दिन बार ही आपका रिश्ता पक्का हो जाएगा।
मन पसंद जीवन साथी के लिए नवरात्री के टोटके
नवरात्र के पहले दिन पूजा के स्थान पर शिव-पार्वती का चित्र स्थापित करें। प्रतिदिन ‘ऊं शं शंकराय सकल-जन्मार्जित-पाप- विध्वंसनाय, पुरुषार्थ-चतुष्टय-लाभाय च पतिं मे देहि कुरु कुरु स्वाहा।। मंत्र का तीन या पांच माला जप करें। ऐसे करने से आपको मन पसंद जीवन साथी मिलेगा।
Published on:
04 Oct 2018 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
