20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के दिन घर के आंगन में कर लें ये उपाय, खुब आशीर्वाद देकर जाएंगे सारे पितृगण

Pitru Moksha Amavasya : जीवन में कोई परेशानी हो तो सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या के दिन इन उपायों को अवश्य करें, इनके करने से पितृ प्रसन्न हो जाते हैं। जीवन की समस्याएं खत्म होने लगती है।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Sep 23, 2019

सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के दिन घर के आंगन में कर लें ये उपाय, खुब आशीर्वाद देकर जाएंगे सारे पितृगण

सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के दिन घर के आंगन में कर लें ये उपाय, खुब आशीर्वाद देकर जाएंगे सारे पितृगण

पित्रों के प्रति श्रद्धा भाव व्यक्त करने और उनको प्रसन्न करने के लिए ही पितृ पक्ष का महापर्व साल में एक बार आता है। मान्यता है कि व्यक्ति जो कुछ भी करता है वह सब अपने पूर्वज पितरों की कृपा और आशीर्वाद से ही संभव हो पता है। अगर किसी के जीवन में कोई परेशानी हो तो सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या के दिन इन उपायों को अवश्य करें, इनके करने से पितृ प्रसन्न हो जाते हैं। जीवन की समस्याएं खत्म होने लगती है। इस साल 2019 में सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या तिथि 28 सितंबर शनिवार को है।

शत्रु हो या कोई बड़ा संकट माँ दुर्गा करेंगी हमेशा रक्षा, नवरात्र में हर रोज करें इस स्तुति का पाठ


1- सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के दिन शाम को एक सरसों के तेल, या गाय के घी का दीपक दक्षिण मुखी लौ करके पितृ के निमित्त जलावें।
2- अगर पितृ पक्ष में प्रतिदिन पितरों के निमित्त श्राद्ध कर्म नहीं कर पाएं तो सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के दिन श्राद्ध कर्म करें।
3- सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के दिन पितृ सूक्त के पितृ गायत्री का संपुट लगाकर के अधिक से अधिक पाठ करे या करवाये।
4- पितृ पक्ष की सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के दिन पितृ दोष से मुक्ति के लिए एक हजार पितृ गायत्री मंत्र का जप करें।

इस दिन शुरू हो रही नवरात्रि : भाग्य चमका देंगे ये दिव्य मंत्र, अभी से कर लें इन्हें याद करने की तैयारी

5- संभव हो तो सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के दिन ब्राह्मणों या गरीबों को भोजन कराये और यथाचित दक्षिणा देकर आशीर्वाद लें।
6- सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के दिन गाय, कुत्ते, चीटियों, और कौआ को भी भोजन खिलावें।
7- सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के दिन श्रीमद्भागवत महापुराण का मूल पाठ तथा श्रीमद्भगवद गीता का पाठ करने से पित्रों की आत्मा संतुष्ट होती है।
8- सर्व पितृ आमावस्या के दिन ब्राह्मणों, या गरीबों को भोजन कराने से पितृ पक्ष में भूलवश कोई श्राद्ध करने से छूट गया हो तो उसकी पूर्ति अमावस्या को हो जाती है।
9- सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के दिन घर के आंगन में शाम के समय पांच दीपक जरूर जलावें।

**********