scriptpuja ke liye aasan in hindi | पूजा से चाहते हैं सर्वसिद्धि तो, इन आसनों पर बैठकर इन देवताओं की करें आराधना | Patrika News

पूजा से चाहते हैं सर्वसिद्धि तो, इन आसनों पर बैठकर इन देवताओं की करें आराधना

Published: Aug 22, 2018 03:51:49 pm

Submitted by:

Shyam Kishor

पूजा से चाहते हैं सर्वसिद्धि तो, इन आसनों पर बैठकर इन देवताओं की करें आराधना

puja ke liye aasan

हिन्दू धर्म में शास्त्रों के अनुसार की गयी वैदिक पूजा को ही सर्वश्रेष्ठ पूजा कहा गया है यदि पूर्ण श्रद्धा एवं विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना कि जाये, तो निष्चित रूप से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। यदि साधक को किसी कार्य को पूर्ण करने में अड़चनें आ रही हो, या किसी कारणवष वह कार्य पूर्ण नहीं हो रहा हो, या किसी साधना को बारबार करने पर भी सिद्धि प्राप्त नहीं हो रही हो तो उसके लिए आवश्यक है कि पूजा करने के लिए आप कौनसा आसन उपयोग कर रहे है । अगर अपनी पूजा का पूरा फल चाहते हैं तो पूजा में बैठने के लिए नीचे बतायें गये आसनों पर बैठकर पूजा करे ।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.