Published: Aug 22, 2018 03:51:49 pm
Shyam Kishor
पूजा से चाहते हैं सर्वसिद्धि तो, इन आसनों पर बैठकर इन देवताओं की करें आराधना
हिन्दू धर्म में शास्त्रों के अनुसार की गयी वैदिक पूजा को ही सर्वश्रेष्ठ पूजा कहा गया है यदि पूर्ण श्रद्धा एवं विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना कि जाये, तो निष्चित रूप से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। यदि साधक को किसी कार्य को पूर्ण करने में अड़चनें आ रही हो, या किसी कारणवष वह कार्य पूर्ण नहीं हो रहा हो, या किसी साधना को बारबार करने पर भी सिद्धि प्राप्त नहीं हो रही हो तो उसके लिए आवश्यक है कि पूजा करने के लिए आप कौनसा आसन उपयोग कर रहे है । अगर अपनी पूजा का पूरा फल चाहते हैं तो पूजा में बैठने के लिए नीचे बतायें गये आसनों पर बैठकर पूजा करे ।