
ज्योतिषशास्त्र में व्यक्ति की हर समस्या का समाधान बताया गया है। जब कोई भी व्यक्ति परेशान होता है तो वह कुछ ऐसे उपाय खोजता है जिसको कम समय में व आसान तरिके से किया जा सके। क्योंकि व्यक्ति को जब भी परेशानियां घेर लेती है तो उसको कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। कठिनाई चाहे रोग की हो, आर्थिक स्थिति का नुकसान हो या फिर गृह क्लेश हो। इन सभी परिस्थितियों में मानव बहुत ही मायूस हो जाता है। लेकिन पंडित रमाकांत मिश्रा जी बताते है की ज्योतिष में कुछ ऐसे दुर्लभ उपाय बताए गए हैं, जिनकी जानकारी सामान्यतः लोगों को नहीं होती है। जैसे अबीर का चमत्कारी उपाय। अबीर अभ्रक का गुलाबी और सफेद चूर्ण होता है जो पूजा के समय इस्तेमाल किया जाता है। इसके कई उपाय शास्त्रों में बताए गए हैं। आइए जानते हैं अबीर के लाभकारी उपाय....
1. अगर घर में कोई लगातार बीमार हैं तो मां काली के चरणों में शुक्रवार के दिन श्वेत अबीर चढ़ाएं इससे आरोग्य का वरदान मिलता है।
2. यदि घर में मांगलिक कार्य होने वाले हों तो उन्हें शांती व सफलता पूर्वक करवाने के लिए चांदी की डिबिया में श्वेत अबीर लगाकर किसी भी पूर्णिमा के दिन पूजा घर में रखें, इससे मंगल कार्य जल्दी होते हैं।
3. सफेद अबीर 11 सोमवार को भगवान शिव के गण नंदी को चुपचाप चढ़ाने से कोई भी रूका काम आसानी से होता है।
4. मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में स्थित पीपल के पेड़ के नीचे सफेद अबीर और पान का बीड़ा रखकर आने से रोजगार के रास्ते खुलने लगते हैं।
Published on:
15 Nov 2018 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
