13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साईं बाबा के ये मंत्र ऐसे करते हैं हर इच्छा पूरी

चमत्कारी साईं मंत्र

2 min read
Google source verification

image

Shyam Kishor

Apr 30, 2020

साईं बाबा के ये मंत्र ऐसे करते हैं हर इच्छा पूरी

साईं बाबा के ये मंत्र ऐसे करते हैं हर इच्छा पूरी

साईंनाथ शिरडी वाले साईं बाबा की गुरु के रूप में भक्तजन पूजा करते हैं और गुरुवार के दिन साईं भक्त साईंबाबा की कृपा पाने के लिए अनेक पूजा उपाय, स्तुति का पाठ या मंत्रों का जप भी करते हैं। इस दिन बाबा का ध्यान और इन मंत्रों में से किसी भी एक मंत्र का जप करने साईंबाब की कृपा से अनेक कामनाएं पूरी होने लगती है।

चित्रगुप्त जयंती आज : इस स्तुति से प्रसन्न हो जाते हैं भगवान चित्रगुप्त

गुरुवार के दिन अपने घर में ही मंत्रों का जप करने से अनेक कामनाएं पूरी हो जाती है।

1- ॐ शिर्डी वासाय विद्महे सच्चिदानंदाय धीमहि तन्नो साईं प्रचोदयात

2- ॐ साईं गुरुवाय नम:।

3- ॐ शिर्डी देवाय नम:।

4- ॐ सर्वदेवाय रूपाय नम:।

5- ॐ अजर अमराय नम:।

6- ॐ सर्वज्ञा सर्व देवता स्वरूप अवतारा।

7- ॐ साईं राम।

8- ॐ साईं देवाय नम:।

उपरोक्त मंत्र का जप करने के बाद नीचे दी गई साईं नाथ की प्रार्थना का भी पाठ करें।

।। साईं प्रार्थना ।।

1- पल-पल जो रक्षा कें, सद रहें जो साथ।

सो हमरी रक्षा करें, समर्थ साई नाथ॥

जो निज तन में दिखलायें, राम, कृष्ण, हनुमान।

सो हमरी रक्षा करें, साईनाथ भगवान।।

जानें आपके मित्र और शत्रु, किस राशि के लोग अधिक होते हैं

2- जिनकी धूनी जले निरंतर, वर दे जिनके हाथ।

सो हमरी रक्षा करें, सद्गुरु साई नाथ॥

जिनकी जीवन लीला से मिलते निर्मल ज्ञान।

सो हमरी रक्षा करें, साई क़ृपानिधान॥

संबंधित खबरें

3- जो हैं शामा के सखा, म्हालसापति के नाथ।

सो हमरी रक्षा करें, सद् गुरु साई नाथ॥

रोग-शोक जो दूर करें, दें संकट को टाल।

सो हमरी रक्षा करें, दीनानाथ दयाल॥

अगर आप साईं भक्त है और साईं चालीसा पड़ते समय करते हैं ये गलती तो सावधान!

4- जो बांटें उदी सदा, रक्ख़े सिर पे हाथ।

सो हमरी रक्षा करें, रहें सर्वदा साथ॥

जिनके चरणों में बसें सारे तीर्थ महान।

सो हमरी रक्षा करें, साई करुणावान॥

ऐसी मान्यता है कि उपरोक्त मंत्रों का जप एवं प्रार्थना का पाठ करने से श्री साईं नाथ अपने श्रद्धालु भक्तों की सारी मनोकामना पूरी कर देते हैं।

********


बड़ी खबरें

View All

धर्म-कर्म

धर्म/ज्योतिष

ट्रेंडिंग