
शादी करेंगे तो बदल जाएगी सलमान खान की किस्मत, जानिए क्या है कुंडली में खास
पिछले लगभग 4 दशकों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हिन्दी सिनेमा जगत के सुपरस्टार सलमान खान 20 साल की उम्र से लेकर 53 साल की उम्र में चल रहे सलमान का जलवा आज भी बरकरार हैं । सलमान की शादी को लेकर अक्सर बातें उठती रहती की आखिर सलमान शादी करेंगे की नहीं और करेंगे तो कब, सलमान खान की चंद्रकुंडली का अध्ययन करने पर पता चलता हैं कि अगर भविष्य में वे शादी करते है तो उनकी जिंदगी में खुशियां की अपार बढ़ोत्तरी होने की संभावना बनती हैं । पं. प्रदीप कुमार मिश्रा (भोपाल) ने सलमान खान की तकदीर और कुड़ली से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में पत्रिका डॉट काम को बताया ।
सलमान खान की जन्म कुंडली
सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर 1965
जन्म समय दोपहर 2 बजकर 37 मिनट
जन्म स्थान – इंदौर (मध्यप्रदेश)
पं. प्रदीप कुमार मिश्रा (भोपाल) के अनुसार सलमान खान की चंद्र राशि कुंभ है, 12 राशियों में से कुंभ राशि के जातक सबसे ज्यादा खूबसूरत माने जाते है जो कि सलमान है ही, उन्हें दुनिया के सात खूबसूरत आदमियों में शुमार किया जा चुका हैं । सलमान खान की कुंडली के 8 वें स्थान में बैठा बुध उनकी लंबी आयु और अपार धन संपत्ति के लिए बेहतरीन है । ज्योतिष शास्ज्ञ के अनुसार अगर किसी जातक की कुंडली के 8 वें स्थान में बुध बैठा हो तो ऐसे जातकों को बार-बार प्रेम प्रकरणों में असफलता मिलती है, और सलमान के साथ भी ऐसा होता हैं ।
भविष्य में शादी कर सकते हैं सलमान
सलमान की कुंडली के अनुसार अगर सलमान भविष्य में शादी करते है तो उनकी जिंदगी में खुशियों की और ज्यादा बढ़ोत्तरी होगी । सातवे भाव का स्वामी शुक्र है जो दसवे या शनी के घर में जाकर बैठा हैं, शनि और शुक्र मित्र है साथ ही यहां पर मंगल भी बैठा है, शुक्र और मंगल साथ बैठे है और राहू भी इन्हें देख रहा है इस वजह से सलमान खान दीवानगी की हद तक किसी से प्यार करते हैं । उनकी लव लाईफ भी काफी अच्छी है, लेकिन विवाह के लिए चौथा भाव स्ट्रांग होना जरुरी है इसके आधार पर उनके विवाह होने में थोड़ी मुश्किल आ रही है, लेकिन जब भी सलमान शादी करेंगे, अपनी पत्नी के लिए बेहतरीन हंसबैंड बनेंगे ।
कुंडली के तीसरे स्थान में बैठा गुरु के कारण जातकों को अपने भाईयों को साथ व सहयोग सदैव मिलता हैं, सलमान के कारण उनके भाईयों को उनसे लाभ मिलता ही हैं । 10 वें स्थान में बैठे शुक्र एक संपन्न और ख्याती प्राप्त परिवार में जन्म की ओर संकेत करता है, एवं शुक्र जो कि 10 स्थान में बैठा है वह जातक को अच्छी पत्नी जीवन साथी से विवाह करवाता हैं ।
सलमान की कुंडली के दूसरे भाव में बैठा राहू जातक को कठोर वाणी वाला बनाता है, दूसरा भाव वाणी का माना जाता है, जैसा कि सभी जानके की कई बार सलमान को अपने बयानों की वजह से विवादों का समाना करना पड़ा हैं । लेकिन 8 वें स्थान में बैठा हुआ बुध उनकी बेहतरीन कन्वर्सेशनल स्किल की तरफ इशारा करता है जो कि डायलॉग डिलेवरी और उनके बेहतरीन होस्ट बनने के लिए लाभदायक पोजीशन है । लेकिन 10 वें भाव में बैठा मंगल सलमान का एल्कोहलिक होने के लिए जिम्मेदार हैं ।
चंद्र कुंडली पर आधारित सलमान खान की कुंडली का विश्लेषण
1- दसवें भाव में बैठे मंगल और शुक्र की युति के कारण ही सलमान सुपर स्टार बने हैं ।
2- सलमान की कुंडली में नवमेश गुरु और पंचमेश सूर्य का परस्पर दृष्टि में होना एक बड़ा राज-योग बनाता है ।
3- सलमान की कुंडली का छठवें भाव का स्वामी बुध आठवें स्थान में जाकर बुध के साथ युति बना रहा है, इस वजह से ये बार -बार व्यक्तिगत विवादों और कानूनी पचड़ो में सलमान फंसते रहते हैं ।
Published on:
19 Jul 2018 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
