31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक दंत दयावंत चार भुजा धारी, 22 फरवरी को बन रहा है अद्भूत दुर्लभ संयोग, चार हाथों से गणेश जी बरसायेंगे अपार कृपा

एक दंत दयावंत चार भुजा धारी, 22 फरवरी को बन रहा है अद्भूत दुर्लभ संयोग, गणेश जी बरसायेंगे अपार कृपा

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Feb 15, 2019

sankashti chaturthi

एक दंत दयावंत चार भुजा धारी, 22 फरवरी को बन रहा है अद्भूत दुर्लभ संयोग, गणेश जी बरसायेंगे अपार कृपा

22 फरवरी 2019 दिन शुक्रवार को संकष्टी चतुर्थी का त्यौहार है, और इस दिन शुक्रवार और चतुर्थी तिथि पड़ने से दुर्लभ संयोग बन रहे हैं, इस दन भगवान गणेश जी की विशेष आराधना करने वे अपने भक्तों पर अपार कृपा बरसायेंगे । इस दिन अपने बुरे समय व जीवन की कठिनाईओं को दूर करने के लिए भगवान गणेश जी की पूजा भी की जाती है । इस त्यौहार को हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि यानी की पूर्णिमा के बाद आने वाली चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है । इस दिन जो कोई भी व्रत रखकर गणेश जी की विशेष पूजा अर्चना करते उनके सारे संकटों का नाश हो जाता है, और सम्पूर्ण सिद्धियों को प्रदान करने वाले एकदंत श्री गणेश जी अपने चारों हाथों से भक्तों की सभी मनोकामना भी पूरी कर देते हैं ।

संकष्टी चतुर्थी व्रत पूजन सामग्री

1- गणेश जी की प्रतिमा
2- धूप - दीप
3- नैवेद्य (मोदक तथा अन्य ऋतुफल)
4- अक्षत - फूल, कलश
5- चंदन, केसरिया, रोली
6- कपूर, दुर्वा, पंचमेवा, गंगाजल
7- वस्त्र गणेश जी के लिये, अक्षत
8- घी, पान, सुपारी, लौंग, इलायची
9- गुड़, पंचामृत (कच्चा दूध, दही, शहद, शर्करा, घी)

पूजा विधि
प्रात: काल उठकर नित्य कर्म से निवृत हो स्नान कर, शुद्ध हो कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें । श्री गणेश जी का पूजन पंचोपचार (धूप, दीप, नैवेद्य, अक्षत, फूल) विधि से करने के बाद, हाथ में जल तथा दूर्वा लेकर मन-ही-मन श्री गणेश का ध्यान करते हुये नीचे दिये गये गणेश मंत्र का उच्चारण करते हुए व्रत का संकल्प करें ।
मंत्र
।। "मम सर्वकर्मसिद्धये सिद्धिविनायक पूजनमहं करिष्ये" ।।

संकल्प लेने के बाद तांबे के कलश में थोड़ा सा गंगाजल जालकर उसमें शुद्ध जल भी मिलायें । कलश में दूर्वा, एक सिक्का, हल्दी गठान व सुपारी रखने के बाद लाल कपड़े से कलश का मुख बाँध दें । अब कलश के ऊपर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करें । पूरे दिन या तीन पहर तक श्री गणेशजी का ध्यान और गणेश पंचाक्षरी मंत्र का जप करते रहे ।


पूजा के लिए एक सुबह एवं एक स्नान प्रदोष काल सूर्यास्त के समय लें । स्नान के बाद श्री गणेश जी के सामने सभी पूजन सामग्री लेकर बैठ जायें । विधि-विधान से गणेश जी का पूजन करें । वस्त्र अर्पित करें, नैवेद्य के रूप में मोदक अर्पित करें, चंद्रमा के उदय होने पर चंद्रमा की पूजा कर अर्घ्य अर्पण करें, उसके बाद गणेश चतुर्थी की कथा सुने अथवा सुनाये । बाद में गणेश जी की आरती कर सभी को मोदक का प्रसाद बांटे एवं भोजन के रूप में केवल मोदक हीं ग्रहण करें । इस विधान से पूजन करने के बाद गणेश जी अपने भक्तों की प्रत्येक मनोकामना पूरी कर देते हैं ।