scriptSawan Mangalwar for maa mangla gauri and shri hanuman blessings | सावन सोमवार के अगले दिन मां मंगलागौरी सहित हनुमान जी का ऐसे पाएं आशीर्वाद | Patrika News

सावन सोमवार के अगले दिन मां मंगलागौरी सहित हनुमान जी का ऐसे पाएं आशीर्वाद

locationभोपालPublished: Aug 09, 2021 04:59:15 pm

सावन के मंगलवार हैं बहुत विशेष, सावन का तीसरा मंगलवार कल...

sawan tuesday
hanuman ji and ma mangla gauri

ज्योतिष में मंगलवार का दिन श्री हनुमान का माना जाता है। साथ ही इस दिन देवी माता दुर्गा के पूजन का भी विधान है। ऐेसे में साल के हर सप्ताह में आने वाले मंगलवार को भक्त श्री हनुमान व माता दुर्गा की इस दिन पूजा करते है। वहीं सावन में यह दिन मां मंगला गौरी जो माता पार्वती का ही एक रूप मानी जाती हैं की पूजा की जाती है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.