25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

30 साल बाद धनु राशि में प्रवेश करेगा शनि, जानिए किसे क्या फायदा

शनि 26 जनवरी को शाम 7.33 बजे अपनी शत्रु राशि वृश्चिक को छोड़कर समराशि धनु में प्रवेश करेगा

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Jan 07, 2017

shanidev2

shanidev2

राजनीति व प्रजातंत्र का कारक ग्रह शनि 26 जनवरी को शाम 7.33 बजे अपनी शत्रु राशि वृश्चिक को छोड़कर समराशि धनु में प्रवेश करेगा। वह यहां 1 मई 2019 तक रहेगा। ज्योतिषियों के अनुसार शनि का यह राशि परिवर्तन 30 साल बाद होगा। शनि इससे पहले 18 दिसम्बर 1987 को धनु राशि में आया था। अगली बार 8 दिसम्बर 2046 को धनु राशि में आएगा।

ये भी पढ़ेः चावल के 9 तांत्रिक टोटके जो तुरंत असर दिखाते हैं

ये भी पढ़ेः जब ज्योतिषियों से न पड़े पार तो इस उपाय से तुरंत दूर होगी बाधा

ज्योतिषाचार्य पंडित चंद्रमोहन दाधीच ने बताया कि शनि का समराशि में प्रवेश आमजन के लिए शुभ फलदायी होगा। हालांकि जलतत्व की राशि छोड़ अग्नि तत्व की राशि में प्रवेश से अग्निजनित घटनाएं बढ़ सकती हैं लेकिन 21 जून 2017 को शनि वक्री होने से 26 अक्टूबर 2017 तक 4 माह 5 दिन के लिए यह वृश्चिक राशि में चला जाएगा। अत: शुभ परिणाम भी देने लगेगा।

ये भी पढ़ेः पत्नी की पूजा से प्रसन्न होकर शिव ने दिया था अंग्रेज को जीवनदान

ये भी पढ़ेः रविवार को करें भगवान सूर्यदेव की पूजा, मिलेगा मनचाहा फल

शनि शत्रु राशि में होने के कारण गत ढाई वर्ष से शुभ परिणाम नहीं दे पा रहा था। अब अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने की स्थिति बनेगी।

राशियों पर यह रहेगा प्रभाव
राशि - पाया - फल

मेष, सिंह, वृश्चिक - रजत - मान-सम्मान व सुख-समृद्धि में वृद्धि
वृष, कन्या, मकर - लोहा - शारीरिक कष्ट व धनहानिप्रद
मिथुन, तुला, मीन - ताम्र - सामान्य से मिला-जुला फलदायी
कर्क, धनु, कुंभ - स्वर्ण - दौड़-धूप की अधिकता

ये भी पढ़ेः सप्ताह के सातों दिन इस तरह बनाए शुभ, कमाएंगे अच्छा पैसा

ये भी पढ़ेः घर में लगे तुलसी के पौधे से जानिए, कब आएंगे आपके अच्छे दिन

ये भी पढ़ेः अपनी बर्थडे डेट से जानिए, कहां और कितना पैसा कमा सकते हैं आप?

साढेसाती व ढैया होगी शुरू

शनि के धनु राशि में प्रवेश से वृश्चिक, धनु व मकर राशि के जातकों के लिए साढ़े साती प्रारम्भ होगी। वृष एवं कन्या को ढैया, मकर राशि में ढैया व साढ़ेसाती दोनों चलेगी।

ये भी पढ़ें

image