
29 सितंबर से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। इस दौरान माता के 9 स्वरूपों की अराधना की जाएगी। इन 9 दिनों में मां को प्रसन्न करने के लिए और उनकी कृपा पाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। आज हम आपको 9 बात बताने जा रहे हैं, जिसे आपको हर हाल में नवरात्रि के दिनों में ख्याल रखना होगा। अगर आप इन 9 बातों को ख्याल रखते हैं तो मां अपसे जल्द प्रसन्न हो जाएंगी।
काला कपड़ा : जैसा कि हम सभी जानते हैं कि शुभ काम में काले रंगों के वस्त्रों का पहनना वर्जित माना गया है। यही वजह है कि नवरात्रि पर काले रंग के वस्त्र का प्रयोग ना करें।
चमड़े की वस्तु : नवरात्र में मां भवानी की पूजा करते वक्त चमड़े की वस्तुओं का प्रयोग ना करें।
अनाज का भोग न लगाएं : नवरात्र में माता रानी को अनाज का भोग नहीं लगाना चाहिए।
कैंची का प्रयोग ना करें : नवरात्र के नौ दिनों तक कैंची का प्रयोग ना करें। ना ही इस दौरान दाढ़ी-मूंछ कटवाने चाहिए।
ब्रह्मचर्य : नवरात्रि पर जो लोग व्रत करते हैं या पूजा पाठ करते हैं उन्हें 9 दिनों तक ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए।
मासिक धर्म में पूजा ना करें : नवरात्रि के दौरान यदि कोई महिला रजस्वला हो तो उसे घर या मंदिर, कहीं भी मां की पूजा नहीं करनी चाहिए।
निंदा या चुगली करने से बचें : नवरात्रि के दौरान सच्ची श्रद्धा से मां का स्मरण करें और किसी भी व्यक्ति की निंदा या चुगली करने से बचें। झूठ बोलने से भी परहेज करें।
तामसिक भोजन ना करें : नवरात्रि के दौरान लहसुन-प्याज का प्रयोग न करें। इसे तामसिक माना जाता है।
दिन में न सोएं: नवरात्रि के दिनों में दिन में सोने से परहेज करें। माना जाता है कि जो लोग दिन में सोते हैं, उन्हें पूजा का फल नहीं मिलता है।
Published on:
26 Sept 2019 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
