21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अद्भुत हैं शिवजी के ये 5 नाम और गुण, इन नाम जप से मिलती है दिव्य शक्ति

Sawan 2024: शिवजी के हजारों नाम हैं, जिसे भक्तों ने भोलेनाथ के गुणों के आधार पर रखा है। सावन में शिवजी के इन नामों के जाप का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इन नाम से भगवान को पुकारने पर वो भक्त को जरूर आशीर्वाद देते हैं। हर मनोकामना पूरी करते हैं और दिव्य शक्ति प्रदान करते हैं। आइये जानते हैं गुणों के आधार पर महादेव के पांच विशेष नाम और उनके अर्थ (amazing qualities of Lord Shiva ) ...

2 min read
Google source verification
Sawan 2024 mahadev

महादेव (mahadev)जो सबसे महान हैं और सबका उद्धार करने वाले हैं। इनके लिए ऊं श्री महादेवाय नमः मंत्र का जाप करना चाहिए।

trayambak Sawan 2024 Puja Shiv Nam Jap labh 5 amazing qualities of Lord Shiva nam arth gun chanting names mantra divine power comes says Shiva Sahasranama Stotram

त्र्यम्बक (trayambak) जो तीनों लोकों के स्वामी हैं और इनकी आराधना करने से भवरोग, दुःख और बंधनों से मुक्ति मिलती है। महामृत्युंजय मंत्र ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् । उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् में इनके गुणों का बखान है।

nilkantha Sawan 2024 Puja Shiv Nam Jap labh 5 amazing qualities of Lord Shiva nam arth gun chanting names mantra divine power comes says Shiva Sahasranama Stotram

नीलकंठ (nilkantha) जिनके गले पर नीली रंग की गांठ है, यह उनके क्रोध और त्रिशूल की प्रतिष्ठा को प्रतिष्ठित करती है। इस गुण के ध्यान के लिए ऊं नमो नीलकण्ठाय मंत्र का जाप करना चाहिए।

shankar Sawan 2024 Puja Shiv Nam Jap labh 5 amazing qualities of Lord Shiva nam arth gun chanting names mantra divine power comes says Shiva Sahasranama Stotram

शंकर (shankar) जो सभी सुखों के दाता हैं और सबका मंगल करने के लिए जाने जाते हैं। इनके ध्यान के लिए ऊं श्री शंकराय नमः मंत्र का जाप करना चाहिए।

rudra Sawan 2024 Puja Shiv Nam Jap labh 5 amazing qualities of Lord Shiva nam arth gun chanting names mantra divine power comes says Shiva Sahasranama Stotram

रुद्र (rudra) जो भय को नष्ट करते हैं और भक्तों को सुरक्षित रखते हैं। रूद्र मंत्र ॐ नमो भगवते रुद्राय नमः का जाप सारी मनोकामना पूरी करता है।