scriptशिव पूजा के लिए सबसे खास दिन, 14 जून शुक्रवार, भोलेनाथ करेंगे सबकी इच्छा पूरी | shiv puja in friday 14 june 2019 | Patrika News
धर्म-कर्म

शिव पूजा के लिए सबसे खास दिन, 14 जून शुक्रवार, भोलेनाथ करेंगे सबकी इच्छा पूरी

इस दिन शिव पूजा करने वाले भूलकर भी न करें ये 7 काम

Jun 13, 2019 / 04:13 pm

Shyam

shiv puja

शिव पूजा के लिए सबसे खास दिन, 14 जून शुक्रवार, भोलेनाथ करेंगे सबकी इच्छा पूरी

14 जून दिन शुक्रवार को भगवान शिव की पूजा के लिए सबसे खास दिन है। इस दिन शिवजी का के निमित्त उपवास रखकर विशेष पूजा अर्चना की जाएं तो वे अपने भक्ती हर इच्छा पूरी कर देते हैं। इस शुक्रवार को शुक्रवारी प्रदोष व्रत का दिन है, इस दिन भूलकर भी इन 7 कामों नहीं करना चाहिए, साथ ही प्रदोष काल में शिवजी का विशेष पूजन भी करना चाहिए।

 

स्त्री सुख, समृद्धि और सौभाग्य के लिए इस शुक्रवार कर लें ये काम

 

भोलेनाथ करते हैं सभी मनोकामना पूरी

प्रदोष व्रत के बारे में ऐसी मान्यता है कि यदि कृष्णपक्ष में सोमवार व शुक्लपक्ष में शनिवार के दिन प्रदोष काल हो तो वह विशेष फलदायी हो जाता है। जिस भी कामना से प्रदोष व्रत किया जाता है उसी वार के प्रदोष से व्रत आरम्भ करना चाहिए। इस दिन प्रदोष काल में किसी प्राचीन शिवलिंग का ताजे जल से अभिषेक करने के बाद षोडशोपचार विधि से पूजन किया जाएं तो भोलेनाथ सभी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं।

 

प्रदोष के दिन

1- सोमवार का ‘सोमप्रदोष’ शान्ति और रक्षा प्रदान करता है।
2- मंगलवार का ‘भौमप्रदोष’ व्रत ऋण से मुक्ति देता है।
3- बुध के दिन प्रदोष व्रत से कामनापूर्ति होती है।
4- बृहस्पतिवार के प्रदोष व्रत से शत्रु शांत होते हैं।
5- शुक्रवार की प्रदोष सौभाग्य, स्त्री सुख और समृद्धि के लिए शुभ होती है।
6- शनिवार का प्रदोष व्रत संतान सुख को देने वाला है।
7- रविवार का प्रदोष व्रत आरोग्य देने वाला है।

 

हमेशा के लिए पैसों की समस्या हो जायेगी दूर, घर में ही कर लें इन 10 में से कोई भी एक उपाय

 

प्रदोष व्रत का उद्यापन

प्रदोष व्रत को लगातार 21 साल तक करने का विधान है, किन्तु समय और सामर्थ्य न हो तो 11 या 26 प्रदोष व्रत रखकर भी इसका उद्यापन किया जा सकता है। दोष व्रत के उद्यापन के लिए गणेशजी के साथ उमा-महेश्वर का पूजन करने के बाद इस मन्त्र- “ॐ उमामहेश्वराभ्यां नम:” से अग्नि में गाय के दूध से बनी खीर की 108 आहुति देकर हवन करें। हवन के बाद पुण्यफल की प्राप्ति के लिये किसी योग्य सतपथी ब्राह्मण को भोजन व दान-दक्षिणा देकर आशीर्वाद लेना चाहिए।

 

सात समंदर पार की बाधा या असफलता आपका कुछ नहीं बिगाड़ पायेगी, एक बार कर लें ये काम

 

प्रदोष व्रत में न करें ये काम

1- प्रदोष व्रत करने वाले साधक दिन भर आहार ग्रहण नहीं करें, दूध, फल, निंबू पानी आदि लिये जा सकते है ।
2- प्रदोष काल में शिव पूजन के बाद ही भोजन ग्रहण करें ।
3- क्रोध करना, आलस्य करना, बार-बार पानी या चाय पीना, तम्बाकू-पानमसाला खाना, बीड़ी-सिगरेट पीना, शराब पीना, जुआ खेलना, झूठ बोलना ये सब काम प्रदोष व्रती के लिए वर्जित है।

****************

shiv puja

Home / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / शिव पूजा के लिए सबसे खास दिन, 14 जून शुक्रवार, भोलेनाथ करेंगे सबकी इच्छा पूरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो