5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूर्यास्त के समय शिवलिंग पर चढ़ा दें ये चीज, फिर देखें चमत्कार

सूर्यास्त के समय शिवलिंग पर चढ़ा दें ये चीज, फिर देखें चमत्कार

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Feb 03, 2020

सूर्यास्त के समय शिवलिंग पर चढ़ा दें ये चीज, फिर देखें चमत्कार

सूर्यास्त के समय शिवलिंग पर चढ़ा दें ये चीज, फिर देखें चमत्कार

भगवान शिवजी को औघड़दानी कहा जाता है और शिव पूजा के लिए सोमवार का दिन सबसे सर्वोत्तम दिन माना जाता है। सोमवार के दिन शिव की सरल सी पूजा करने से भी प्रसन्न होते हैं। अगर किसी के जीवन में परेशानियां खत्म होने का नाम न ले रही हो तो शांत चित होकर शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर इस चीज को चढ़ा कर का इस चीज से अभिषेक करने पर शिव कृपा से सारी समस्याएं दूर होने लगेगी।

इस सप्ताह इन 6 राशि वालों का पूरी तरह बदलने जा रहा भाग्य, कहीं इसमें एक राशि आपकी तो नहीं

इस चीज से करें शिवाभिषेक

सारे देवों में शिव ही एक मात्र ऐसे देव हैं जो अपने भक्‍तों की भक्ति-पूजा से शीघ्र ही प्रसन्‍न हो जाते हैं। बाबा भोलेनाथ को ब्रह्मांड का आदि और अनंत माना गया है जो पृथ्वी से लेकर आकाश और जल से लेकर अग्नि हर तत्व में विराजमान है। भगवान भोलेनाथ एक मात्र ऐसे देव हैं जो केवल जल चढ़ाने से भी प्रसन्‍न हो जाते हैं। अगर आपको किसी समस्या से मुक्ति पाना चाहते हैं तो किसी भी शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग का अभिषेक गाय के दुध या गन्ने के रस से करने पर इसके चमत्कार दिखाई देने लगते हैं। अभिषेक करते समय 108 बार "ऊँ नमः शिवाय" पंक्षाकर मंत्र का उच्चारण करते रहे।

अपने घर में ही करें लें ये सरल वास्तु उपाय, दौड़ी आएंगी माँ लक्ष्मी

शिवलिंग पर चढ़ा दें ये चीज

शिवलिंग का अभिषेक करने के बाद शिवलिंग पर ये पदार्थ चढ़ा दें, ताजी बेलपत्र, धतुरे के ताजा फल, नारियल, शहद, घी, चीनी, ईत्र, चंदन, केसर, भांग इन सभी चीजों को एक-एक चीजों को एक-एक करके अर्पित करें। शिव महापुराण में बताया गया है उक्त चीजें भगवान शिव को अत्यंत प्रिय होती है, जिससे वे अति प्रसन्न होकर समस्याएं दूर होने लगते हैं।

चमत्कारी उपाय : केवल 7 दिन में हो जाएगी हर इच्छा पूरी

शिव पूजा होने वाले लाभ

शिव मंत्रों का उच्चारण करते हुए शिवलिंग पर जल व बेलपत्र, धतुरा चढ़ाने से व्यक्ति का स्वभाव शांत और आचरण प्रेममय होता है। शिवजी को शहद चढ़ाने से वाणी में मिठास, दूध चढ़ाने से उत्तम स्वास्थ्य, दही चढ़ाने से स्वभाव में गंभीरता, गाय का घी अर्पित करने से शरीर में शक्ति का संचार, चंदन चढ़ाने से व्यक्तित्व आकर्षक, समाज में मान-सम्मान प्राप्त होता है।

**************************