
astro moon in night
श्राद्ध पक्ष में कई योग बन रहे हैं जिसके
कारण तर्पण से कई गुना फल मिलेगा। चंद्रग्रहण और दुर्लभ योग ने श्राद्ध पक्ष को
महत्वपूर्ण बना दिया है। इस बार 16 दिन का श्राद्ध पक्ष रहेगा। रविवार को अनंत
चतुर्दशी के साथ पूर्णिमा का श्राद्ध भी होगा। ज्योतिष पं. सोमेश्वर जोशी ने बताया,
ऋषि और पितृ ऋण सहित तीनों ऋण चुकाने वाला पक्ष रविवार से शुरू होकर 12 अक्टूबर को
सोमवती अमावस्या के साथ समाप्त होगा। अश्विन कृष्ण पक्ष (महालय) तथा कनागत नाम से
जाने जाने वाले इस पक्ष को कन्या राशि के सूर्य में श्रेष्ठ मना जाता है। यह योग कई
वर्षों बाद बन रहे हैं।
श्राद्ध के दूसरे दिन ग्रहण
श्राद्ध पक्ष की
शुरूआत के एक दिन बाद चंद्रग्रहण होगा। सूर्य व राहू की युति होने से 16 दिन तक
ग्रहण योग रहेगा। भारतीय समय अनुसार 28 को सुबह 7.40 बजे चंद्रग्रहण शुरू होकर 8.53
तक रहेगा। अप्रैल 2014 से यह चौथा और इस साल का दूसरा चंद्रग्रहण है। नासा ने
घोषणा की है, भारत के पश्चिमी भाग में यह दिखाई देगा। यह रेड मून की तरह दिखेगा।
1977 में भी 28 सितंबर को चंद्रग्रहण के साथ ही पितृ पक्ष की शुरूआत हुई
थी।


Published on:
27 Sept 2015 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
