10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुधवार : एक बार कर लें ये काम, नये सिरे लिख देंगे भाग्य की रेखा श्रीगणेश

प्रसन्न होकर दुर्भाग्य को भी सौभाग्य में बदल देते हैं श्रीगणेश भगवान

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Jun 18, 2019

Shri Ganesh puja

बुधवार : एक बार कर लें ये काम, नये सिरे लिख देंगे भाग्य की रेखा श्रीगणेश

बुधवार का दिन भगवान गणेश की पूजा के लिए सबसे अच्छा दिन माना जाता है। व्यक्ति सफलता पाने के लिए कई प्रयास करता है, कभी कभी तो बरसों पुराने कार्य भी ही पूरे नहीं हो पाते। उस लगता है कि वह दुर्भाग्यशाली होगा जिस कारण सफलता नहीं मिल पा रही। अगर आप परेशान है तो बुधवार के दिन इस छोटे से प्रयोग को एक बार कर के देखें, गणेश जी प्रसन्न होकर आपके भाग्य की रेखा भी बदल देंगे।

इस प्रयोग में इतनी शक्ति है कि नये ही नहीं पुराने से पुराने रूके हुये, बिगड़े हुए कार्य भी देखते देखते पूरे और सफल होने लगते हैं। अगर बुधवार के दिन भगवान भी श्री गणेश का विशेष अभिषेक किया जाए तो वे प्रसन्न होकर भक्तों के सारे विघ्नों का नाश कर सभी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं।

बुधवार के दिन जरूर करें ये काम

1- बुधवार के दिन घर में ही मिट्टी के गणेश जी बनाकर ताजे गन्ने के रस एवं 108 सफेद दुर्वा से अभिषेक करने पर पुराने से पुराने रूके हुए कार्य भी कुछ ही दिनों में पूर्ण होने लगते हैं।

2- बुधवार के दिन किसी पुराने गणेश मंदिर में जाकर पूजा सुपारी में कलावा बाधकर 11 दुर्वा के साथ गणेश जी के सीधे हाथ में रखते हुए अपनी मनोकामना पूर्ति और परेशानियों को दूर करने के लिए प्रार्थना करें। इस उपाय से शीघ्र लाभ होता है।

3- बुधवार के दिन सुबह एक कांसे की थाली में चंदन से इस गणेश मंत्र "ऊँ गं गणपतयै नम:" लिखें। उसके बाद थाली में पांच बूंदी के लड्डू रखकर नजदीक के श्रीगणेश मंदिर में दान करें। धन प्राप्ति में आ रही बाधाएं खत्म होने लगेगी।

4- बुधवार के दि 21 गुड़ की ढेली और 21 ही दूर्वा श्रीगणेश मंदिर में जाकर भगवान गणेश को अर्पित करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होने लगती है।

5- अत्यधिक धन प्राप्ति की इच्छा को पूरा करने के लिए बुधवार के दिन गणेश जी को शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगावें। ऐसा करने पर धन की आवक तेजी से बढ़ने लगती है।

*************