24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शुक्र का प्रवेश हुआ तुला राशि में 4 माह तक इन राशियों के सपने होंगे साकार

शुक्र का प्रवेश हुआ तुला राशि में 4 माह तक इन राशियों के सपने होंगे साकार

2 min read
Google source verification

image

Tanvi Sharma

Sep 03, 2018

shukra parivarttan

शुक्र का प्रवेश हुआ तुला राशि में 4 माह तक इन राशियों के सपने होंगे साकार

भौतिक सुख-सुविधा, सुंदरता, धन ऐश्वर्य के कारक ग्रह शुक्र ग्रह का प्रवेश तुला राशि में हो गया है। ज्योतिष के अनुसार शुक्र, वृषभ और तुला राशि के स्वामी हैं। वहीं शुक्र नीच राशि कन्या से तुला राशि में प्रवेश कर लिया। अपनी स्व राशि तुला में प्रवेश कर शुक्र कई राशियों को लोभ पहुंचाएंगे। शुक्र तुला राशि में सितंबर को रात 11 बजकर 28 मिनट पर कर 5 अक्टूबर को वक्री और फिर 16 नवंबर को मार्गी होकर 1 जनवरी 2019 तक रहेंगे। इसके बाद शुक्र 1 जनवरी को वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगें। वहीं तला राशि में शुक्र अगले 4 महीने तक रहेंगे और कई राशि के जातकों को लाभ पहुंचाएंगे। शुक्र के इस परिवर्तन से सबसे ज्यादा मिथुन राशि वालों को लाभ मिलेगा। आइए 12 राशियों पर शक्र के गोचर का प्रभाव जानते हैं...

शुक्र का जातक की कुंडली में कमजोर या मजबूत होना बहुत मायने रखता है। क्योंकि शुक्र को चमकता सितारा कहा जाता है और जिस प्रकार शुक्र चमकता है वह यदि जातक की कुंडली में शुभ होतो वह जातक का व्यक्तित्व भी चमकदार बना देता है। व्यक्ति अपने जीवन में एक नई पहचान बनता है। शुक्र का राशि परिवर्तन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर राशि के व्यक्ति के लिए अहम भूमिका रखता है।

उपाय- बेहतर फल प्र्राप्ती के लिए नीले रंग का फूल कमजोर वर्ग के लोग को दान करें।

उपाय- बेहतर फल मिले इसके लिए इत्र का दान

उपाय- गाय को प्रतिदिन घी लगी रोटी देंगे तो अधिक लाभ होगा।

उपाय- काजल का दान घर के बाहर के लोगों को करें।

उपाय- अपने से बड़ी उम्र की महिलाओं का सम्मान करें

उपाय- बेहतरी के लिए इस समय गाय के दूध से बने घी का दान

उपाय- इस दौरान आप दूध का दान करें लाभ प्राप्त होगा

उपाय- बेहतर फल मिले इसके लिए मां के चरणों की सेवा करें

उपाय- चमेली के तेल का दान आपके लिए फायदेमंद रहेगा

उपाय- बेहतर फल मिले इसके लिए दही या दही से बने प्रदार्थ मंदिर में दान करें।

उपाय- इस समयकाल में गाय की सेवा करें शुभ रहेगा

उपाय- दुर्गा या माता के मंदिर में नारियल के दान से लाभ पा सकेंगे।