1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Signs of Death:अगर आपको ये संकेत मिल रहे है तो समझे…जल्दी ही होने वाली हैं आपकी मौत…

अगर आपको ये संकेत मिल रहे है तो समझे...जल्दी ही होने वाली हैं आपकी मौत...

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Oct 06, 2018

Signs of Death

Signs of Death:अगर आपको ये संकेत मिल रहे है तो समझे...जल्दी ही होने वाली हैं आपकी मौत...

जिसने धरती पर माँ के गर्भ से जन्म उसकी मौत भी पहले से ही तय हैं.. कुछ लोगों के साथ तो ऐसा होते तक देखा गया हैं कि मृत्यु से पूर्व ही उन्हें मौत के संकेत मिल जाते हैं.. लेकिन ये बात शायद कम ही लोग जानते होंगे की पृथ्वी का संतुलन बनाने वाले मृत्यु के देवता यमराज हर मनुष्य को उसकी मौत के 4 संकेत पहले ही दे देते है, जिसे कम ही लोग समझ पाते हैं । जाने आखिर वे कौन से 4 संकते हैं जो पहले ही मौत की सूचना देते है ।

ये 4 संकेत मृत्यु से पूर्व देते है यमराज


सूर्य पुत्र यमराज ने अपने एक भक्त अमृत को यह वचन दिया था की मरने से पहले वे सभी को 4 संकते देंगे । उसी भक्त के वचन की लाज रखते हुए यमराज जी जिसकी मृत्यु होने वाली होती है उसे ये 4 संकेत पहले ही दे देते है । ताकि लोगों को पता चल जाये की उनकी मौत कब होने वाली है जिससे वे अपने सभी अधूरे कार्य पूरे कर सके । यहां ध्यान रखने वाली बात यह है की ये संकते अकाल मृत्यु वालों को नहीं मिलती । ये संकते केवल उन्हीं को मिलते हैं जिनकी सामान्य मौत होती हैं ।

1- बड़ती उम्र में जब शरीर बिलकुल स्वस्थ्य हो और बाल सफेद होने लगे तो समझना चाहिए की अब जीवन का अंतिम शुरू हो गया हैं ।
2- ढलती उम्र में जब व्यक्ति के दांत स्वतः ही गिरने लगे ।
3- जिनकी ज्ञान इंद्रिया - कम सुनाई देना, बोलने के शब्दों का हकलाना, आंखों से बराबर दिखाई नहीं देना आदि ।
4- उम्र क साथ जब कमर झुकने लगे, जिसका शरीर अपना भार उठाने में ही असमर्त होने लगे ।

जो भी यमराज के संकेतों को समझकर अपने भीतर प्रेम का जागरण करें, अपने जीवन के अच्छे अनुभवों को दूसरों में बाटना, भगवन नाम का जप, भजन आदि करने पर मरने के बाद मुक्ति की प्राप्ति हो जाती हैं ।