16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर कोई पीछे से टोके या छींकें तो करें ये टोटके, बन जाएंगे सारे काम

कोई आपको रोज जान-बूझकर या अनजाने में किसी काम पर जाते समय टोक देता है

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Dec 11, 2016

one rupees coin

one rupees coin

यूं तो आप किसी काम पर जा रहे हैं और कोई पीछे से टोक दें तो बहुत बुरा लगता है। कुछ लोगों के अनुसार इसे ज्योतिष में अशुभ भी माना जाता है। यह स्थिति तब और भी बुरी हो जाती है जब कोई आपको रोज जान-बूझकर या अनजाने में किसी काम पर जाते समय टोक देता है। लेकिन आप यह जानकर खुश होंगे कि इसके लिए भी एक टोटका ज्योतिष में बताया गया है।

ये भी पढ़ेः चावल का पानी लगाने से स्किन बनती है गौरी, सुंदर और मुलायम, सफेद बाल भी होते हैं काले

ये भी पढ़ेः वेनिला आइस्क्रीम और केक से दूर होता है मोटापा, पुरुषों को भी होता है जबरदस्त फायदा

पीछे से टोकने पर करें ये उपाय
आपको केवल इतना सा करना है कि पीछे मुड़कर न देंखे और चुपचाप अपने काम पर निकल जाएं। रास्ते में कोई भी मंदिर पड़े तो वहां हाथ जोड़कर या सिर झुकाकर प्रणाम कर लें। अगर आप अपने घर की तरफ जा रहे हैं तो अपने परिजनों हेतु कुछ न कुछ जरूर ले जाएं चाहे वो पेड़ का पत्ता या फूल ही हो। ऐसा करने से आपका काम अवश्य बनता है।

ये भी पढ़ेः अपनी राशि अनुसार करें गणेशजी का पूजन, तुरंत मिलेगा फल

ये भी पढ़ेः इसलिए मरने के बाद भी श्मशान में जिंदा हो जाते हैं कुछ लोग

इसके अलावा भी कुछ उपाय है जो आपके काम को पूरा करने में सहयोग करते हैं। अपने पास हमेशा एक-दो बिस्किट के पैकेट रखें। रास्ते में कोई भी भिखारी, बच्चा या जानवर मिलें तो उन्हें खिला दें। आपका काम हर हाल में पूरा होगा।

ये भी पढ़ेः शिव के इस मंत्र से देवता भी बन जाते हैं दास, जीवन में केवल एक बार ही करना होता है प्रयोग

ये भी पढ़ेः एक रुपया भी खर्च नहीं होगा और घर में आने लगेगी दिन-दूनी, रात-चौगुनी लक्ष्मी

छींक अशुभ ही नहीं होती वरन शुभ भी होती है

ज्योतिष के नियमानुसार केवल सामने की और दांई तरफ की छींक अशुभ मानी गई है। अगर आप किसी काम पर निकल रहे हैं और कोई पीछे से छींक दे तो समझ जाइए कि हर हाल में आपका काम होगा। इसी तरह अगर कोई बांई तरफ से छींक दें तब भी आपका काम जरूर पूरा होगा। पीछे की और बाईं ओर की छींक हमेशा ही शुभ मानी जाती है।

ये भी पढ़ेः इन 7 उपायों से तुरंत खुश होते हैं कालभैरव, करते हैं मुंहमांगी इच्छा पूरी

ये भी पढ़ेः बड़े से बड़े दुर्भाग्य को भी सौभाग्य में बदल देंगे ज्योतिष के ये उपाय

घर से निकलते समय अथवा किसी काम पर जाते समय अपने इष्टदेव का ध्यान अवश्य करना चाहिए। इससे सभी तरह की चीजें टल जाती हैं।

ये भी पढ़ें

image