26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिव का चमत्कार ऐसा कि गायब होकर फिर दिखने लगता हैं यह शिवमंदिर

दिन में कई बार गायब होने के बाद फिर दिखने लगता हैं यह शिवालय

2 min read
Google source verification

image

Shyam Kishor

Jul 30, 2018

stambheshwar mahadev

शिव का चमत्कार ऐसा कि गायब होकर फिर दिखने लगता हैं यह शिवमंदिर

भारत भूमि में देवाधिदेव महादेव का एक ऐसा मंदिर है जो देखते ही देखते गायब हो जाता है और फिर अचानक ही दोबारा प्रकट हो जाता हैं । इस मंदिर की इसी खूबी के कारण यह दुनियाभर में प्रसिद्ध और शिव भक्तों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं, इस घटना को अपनी आंखों से देखने के लिए लोग दूर दूर से दौड़े चले आते हैं । शिवजी का यह अनोखा मंदिर जो सुबह-शाम आंखों से ओझल हो जाता है, वह गुजरात राज्य के बढ़ोदरा से 40 किलोमिटर दूर, कावी कंबोई गांव में स्थित हैं ।

यह चमत्कारी स्तंभेश्वर महादेव मंदिर समुद्र में स्थित है, कहा जाता हैं कि इस मंदिर का निर्माण भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय ने अपने तपोबल से किया था । इस मंदिर का आंखों से ओझल हो जाना कोई चमत्कार नहीं बल्कि एक प्राकृतिक घटना का परिणाम हैं । दरअसल दिन में कम से कम दो बार समुद्र का जल स्तर इतना बढ़ जाता है कि मंदिर पूरी तरह समुद्र में डूब जाता हैं । फिर कुछ ही पलो में समुद्र का जल स्तर घट जाता है और मंदिर फिर से नजर आने लगता हैं । यह घटना हर रोज सुबह और शाम के समय ज्यादातर घटती हैं । शिव भक्त श्रद्धालु इस घटना को समद्र द्वारा शिव का अभिषेक करना कहते हैं ।

स्कंद पुराण में इस मंदिर के निर्माण से जुड़ी कथा मिलती हैं । कथा के अनुसार, राक्षस ताड़कासुर ने कठोर तपस्या के बल पर शिवजी से यह आशीर्वाद प्राप्त किया कि उसकी मृत्यु तभी संभव है, जब शिव पुत्र उसकी हत्या करे । भगवान शिव ने उसे वरदान दे दिया, आशीर्वाद मिलते ही ताड़कासुर ने पूरे ब्रह्मांड में उत्पात मचाना शुरू कर दिया, उधर शिव के तेज से उत्पन्न हुए कार्तिकेय का पालन-पोषण कृतिकाओं द्वारा हो रहा था । उसके उत्पात से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए बालरूप कार्तिकेय ने ताड़कासुर का वध किया, लेकिन जैसे ही उन्हें ज्ञात हुआ कि ताड़कासुर शिवजी का भक्त था, वह व्यथित हो गए । तब देवताओं के मार्गदर्शन से उन्होंने महिसागर संगम तीर्थ पर विश्वनंदक स्तंभ की स्थापना की, यही स्तंभ मंदिर आज स्तंभेश्वर मंदिर के नाम से विश्व विख्यात है ।