
marrige
जयपुर। इस साल विवाह के लिए शुभ लग्न उतने नहीं हैं जितने आमतौर पर रहा करते हैं। विशेषकर मई और जून में एक भी ऐसा मुहूर्त नहीं है।
इस साल 16 जनवरी से विवाह आदि शुभ कार्यों के लिए मुहूर्त प्रारंभ हो रहे हैं। इस माह कुल सात शुभ मुहूर्त हैं। जनवरी में सात, फरवरी में दस और मार्च में चार मुहूर्त हैं। इसके बाद 30 अप्रैल से लेकर 13 जुलाई तक शुक्र अस्त होगा। इस दौरान विवाह, गृह प्रवेश आदि शुभ कार्य करना वर्जित होता है। नौ मई को अक्षय तृतीया होने के कारण सर्व सिद्ध योग है। ऐसे में इस दिन विवाह आदि कार्य किए जा सकेंगे। आइआइटी रुड़की परिसर स्थित श्री सरस्वती मंदिर के पंडित राकेश शुक्ल के अनुसार वर्ष 2015 में विवाह आदि के लिए 70 शुभ मुहूर्त थे, जबकि इस साल शुक्र अस्त के कारण शुभ मुहूर्त का अभाव रहेगा।
आठ से लेकर 15 अप्रैल तक चैत्र मास के नवरात्र होंगे, जबकि एक से लेकर 10 अक्टूबर तक शारदीय नवरात्र रहेंगे। नवरात्र मां शक्ति के होते हैं, इसलिए इस समय विवाह और अन्य शुभ कार्य करने पर कोई दोष नहीं होगा।
इस वर्ष के शुभ मुहूर्त
जनवरी- 16,17,19, 20, 27, 28, 29
फरवरी- 2, 4, 5,11,15,16,17, 22, 24, 25
मार्च- 2, 3, 4, 5
अप्रैल- 16,17,18,19, 20, 22, 26, 27
मई- 9 अक्षय तृतीया
अक्टूबर- 11 दशहरा
नवंबर- 11, 23, 24, 25, 30
दिसंबर- 3, 4, 8, 9,12,13
Published on:
06 Jan 2016 05:47 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
