
इस उपाय के बाद कोई भी ताकत नहीं रोक पायेगी, मन की इच्छा पूरी होने से
अगर जीवन के हर क्षेत्र में सफलता हाशिल करना चाहते हैं तो ये उपाय हर रोज करें। नीचे दिए गए उपायों को करने के बाद दुनिया की कोई भी ताकत उपायकर्ता के मन की हर इच्छा पूरी होने से नहीं रोक सकती। जानें कौन से उपाय आपकी हर कामना को पूरी कर सकते हैं।
सफलता के लिए हर रोज करें यह उपाय
1- प्रतिदिन 10 से 30 मिनट टहलने की आदत बनायें, चाहे समय ना हो तो घर मे ही टहले , टहलते समय चेहरे पर मुस्कराहट रखें।
2- प्रतिदिन कम से कम 10 मिनट मौन रहकर शांत बैठें।
3- सप्ताह में तीन 4 दिन नौजवान- 70 साल की उम्र से अधिक आयु के बुजुर्गों और 6 साल से कम आयु के बच्चों के साथ भी कुछ समय व्यतीत करें।
4- प्रतिदिन कम से कम तीन बार ये सोचे की मैने आज कुछ गलत तो नही किया, और प्रतिदिन दूसरों का कुछ भला करें।
5- आपको हर बहस में जीतने की जरूरत नहीं है, असहमति पर भी अपनी सहमति दें। गपशप पर अपनी कीमती ऊर्जा बर्बाद न करने से बचें।
6- अतीत के मुद्दों को भूल जायें, अतीत की गलतियों को अपने मित्र या जीवनसाथी को याद न दिलायें।
7- हर रोज एहसास कीजिये कि जीवन एक स्कूल है और आप यहां सीखने के लिये आये हैं, जो समस्याएं आप यहाँ देखते हैं, वे पाठ्यक्रम का हिस्सा है।
8- एक राजा की तरह नाश्ता, एक राजकुमार की तरह दोपहर का भोजन और एक भिखारी की तरह रात का खाना खायें।
9- दूसरों से नफरत करने में अपना समय व ऊर्जा बर्बाद न करें,नफरत के लिए ये जीवन बहुत छोटा है।
10- स्वयं की अपने जीवन की तुलना दूसरों से कभी भी न करें।
11- गलती के लिये गलती करने वाले को माफ करना सीखें।
12 अपने मन में ख्याल कभी न लाये कि दूसरे लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं।
13- समय ! सब घाव भर देता है।
14- ईर्ष्या करना समय की बर्बादी है, जरूरत का सब कुछ आपके पास ईश्वर ने दे रखा है।
15- जब आप सुबह जागें तो अपने माता-पिता को धन्यवाद दें, क्योंकि माता-पिता की कुशल परवरिश के कारण आप इस दुनियां में हैं।
*********
Published on:
27 Apr 2020 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
