14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रविवार : घर पर ही ऐसा करने वाले, 7 जन्मों तक नहीं हो सकते गरीब

दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल देता है रविवार का ये उपाय

2 min read
Google source verification

image

Shyam Kishor

May 09, 2020

रविवार : घर पर ही ऐसा करने वाले, 7 जन्मों तक नहीं हो सकते गरीब

रविवार : घर पर ही ऐसा करने वाले, 7 जन्मों तक नहीं हो सकते गरीब

अगर किसी को गरीबी से छुटकारा नहीं मिल पा रहा, दुर्भाग्य के कारण जीवन में बार-बार रूकावट आ रही हो तो रविवार के दिन यह उपाय जरूर करें। इस उपाय को विधि पूर्वक करने से उपायकर्ता की मनचाही इच्छाएं पूरी होने लगती है। ज्योतिषियों के अनुसार, ऐसा करने वाले को उनके 7 जन्मों में भी कभी धन की कमी नहीं रहती।

OMG! इस मंदिर की मूर्तियां करती एक दूसरे बातचीत, जानें अद्भुत रहस्य

किसी किसी को ग्रह दोष खराब होने के कारण जीवन भर ही दुर्भाग्य का सामना करना पड़ता है। कड़ी मेहनत करने के बाद भी सफलता उनसे कोसों दूर भी दिखाई नहीं देती। रविवार का दिन 9 ग्रहों के अधिपति आदि देव भगवान श्री सूर्य नारायण का दिन होता है। इस दिन अगर गाय के दुध का ये छोटा सा उपाय किया जाएं तो व्यक्ति के जीवन से दुर्भाग्य और ग्रहों की अशुभ स्थिति शीघ्र ठीक होने लगती है। मनचाही कामना पूर्ति के लिए रविवार के दिन जरूर करें दुध का यह छोटा सा उपाय।

तंत्र शास्त्र में इस उपाय को धन प्राप्ति एक सरल एवं रामबाण उपाय बताया गया है। जो कोई भी दुर्भाग्य से छुटकारा पाना चाहते हैं और अपार धन समृद्धि की कामना हो तो किसी भी रविवार के दिन गाय के दुध के इस अचूक टोटके के अवश्य करें। यह एक अनुभूत सफल उपाय है, इसे अब तक जिसने भी आजमाया है, वह सूर्य भगवान की कृपा से बहुत बड़ा धनवान जरूर बना है। उनके जीवन में अपार धन-धान्य, सुख-समृद्धि, यश-वैभव, ऐश्वर्य और संपन्नता तेजी बढ़ते देखी गई है।

1- शनिवार की रात में गाय का एक गिलास कच्चा दुध रात्रि में सोते समय अपने सिरहाने पंलग के (दाहिने ओर) नीचे थोड़े से चावल या गेहूं की ढेरी रखकर उस पर दुध वाली गिलास रखकर सो जाएं।

2- रविवार की सुबह 4 बजे स्नान कर धुले हुये सफेद कपड़े पहनकर सूर्योदय से पहले ही उस एक गिलास दुध को लेकर आसपास अगर कोई बबूल का पेड़ है तो वहां जाकर पहले दो अगरबत्ती जला दें, और बाद में बबूल की जड़ में गिलास का पूरा दुध चढ़ा दें। दुध चढ़ाते समये अपनी मनोकामना पूरी होने की प्रार्थना करें। इस उपाय को कम से कम तीन रविवार करें। इस उपाय से सारे दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल जायेगा।

*****************


बड़ी खबरें

View All

धर्म-कर्म

धर्म/ज्योतिष

ट्रेंडिंग