scriptSunday's special remedies to get rid of every problem | रविवार के खास उपाय जो हर समस्या से मुक्ति दिलाएं | Patrika News

रविवार के खास उपाय जो हर समस्या से मुक्ति दिलाएं

Published: Jul 16, 2023 10:42:56 am

- कम ही लोग जानते हैं ऐसा उपाय...

surya_narayan.jpg

सनातन संस्कृति के आदि पंच देवों में से एक सूर्य देव को ज्योतिष में ग्रहों का राजा माना गया है। वहीं कुंडली में इन्हें आत्मा का कारक माना जाता है। वहीं ज्योतिष के अनुसार सूर्य देव किसी भी जातक के मान सम्मान या अपमान के भी कारक होते हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.