Published: Jul 16, 2023 10:42:56 am
दीपेश तिवारी
- कम ही लोग जानते हैं ऐसा उपाय...
सनातन संस्कृति के आदि पंच देवों में से एक सूर्य देव को ज्योतिष में ग्रहों का राजा माना गया है। वहीं कुंडली में इन्हें आत्मा का कारक माना जाता है। वहीं ज्योतिष के अनुसार सूर्य देव किसी भी जातक के मान सम्मान या अपमान के भी कारक होते हैं।