scriptआज सूर्य ग्रहण काल में अपनी राशि अनुसार करें इन सूर्यों मंत्रों का जप, सूर्य से जो मांगेंगे मिलगा | surya grahan for surya rashi mantra jaap 2 july 2019 | Patrika News

आज सूर्य ग्रहण काल में अपनी राशि अनुसार करें इन सूर्यों मंत्रों का जप, सूर्य से जो मांगेंगे मिलगा

locationभोपालPublished: Jul 02, 2019 05:54:51 pm

Submitted by:

Shyam

आज सूर्य ग्रहण काल में अपनी राशि अनुसार करें इन सूर्यों मंत्रों का जप, सूर्य से जो मांगेंगे मिलगा

surya grahan for surya rashi mantra

आज सूर्य ग्रहण काल में अपनी राशि अनुसार करें इन सूर्यों मंत्रों का जप, सूर्य से जो मांगेंगे मिलगा

आज 2 जुलाई की रात में 10 बजकर 25 मिनट पर सूर्यग्रहण शुरू होकर सूर्योदय से पूर्व ही रात्रि 3 बजकर 21 मिनट पर खत्म होगा। इस ग्रहण काल में अपनी राशि के अनुसार, भगवान सूर्य के इन शक्तिशाली राशि मंत्रों का जप 108 की संख्या में जपने से सूर्य देव जप करता की सभी मनोकामनाएं पूरी कर देंगे। जीवन में पैसों की कमी नहीं रहेगी, नौकरी में तरक्की होने लगेगी और उनके व्यापार में भी तेजी से वृद्धि होने लगेगी।

 

गुप्त नवरात्रि में इसलिए होती है मां दुर्गा के अलावा इनकी गुप्त पूजा, अद्भुत रहस्य

 

अपनी राशि अनुसार, सूर्यग्रहण काल में इन सूर्य मंत्रों का जप करें-

1- मेष राशि के जातक सूर्य ग्रहणकाल में 108 बार इस मंत्र का जप करने से पैसों से संबंधित समस्याएं दूर होने लगेगी।
मंत्र- ।। ॐ अचिंत्याय नम: ।।

2- वृषभ राशि वाले सूर्यग्रहण काल में 108 बार इस मंत्र का जप करने से नौकरी में तरक्की मिलेगी।
मंत्र- ।। ॐ अरुणाय नम: ।।

3- मिथुन राशि के जातक सूर्यग्रहण काल में 108 बार इस मंत्र का जप करें।
मंत्र- ।। ॐ आदि-भुताय नम: ।।

4- कर्क राशि के जातक सूर्यग्रहण काल में 108 बार इस मंत्र का जप करें।
मंत्र- ।। ॐ वसुप्रदाय नम: ।।

 

अमावस्या की रात कर लें ये महा उपाय, दिन दुनी, रात चौगुनी होने लगेगी धन वर्षा

 

5- सिंह राशि के जातक सूर्यग्रहण काल में 108 बार इस मंत्र का जप करें।
मंत्र- ।।ॐ भानवे नम: ।।

6- कन्या राशि के जातक सूर्यग्रहण काल में 108 बार इस मंत्र का जप करें।
मंत्र- ।। ॐ शांताय नम: ।।

7- तुला राशि के जातक सूर्यग्रहण काल में 108 बार इस मंत्र का जप करें।
मंत्र- ।। ॐ इन्द्राय नम: ।।

8- वृश्चिक राशि के जातक सूर्यग्रहण काल में 108 बार इस मंत्र का जप करें।
मंत्र- ।। ॐ आदित्याय नम: ।।

 

गुप्त नवरात्रि 3 जुलाई : इस विधि और शुभ मुहूर्त में करें माँ दुर्गा का पूजन, हो जायेगी सभी मनोकामना पूरी

 

9- धनु राशि के जातक सूर्यग्रहण काल में 108 बार इस मंत्र का जप करें।
मंत्र- ।। ॐ शर्वाय नम: ।।

10- मकर राशि के जातक सूर्यग्रहण काल में 108 बार इस मंत्र का जप करें।
मंत्र- ॐ सहस्र किरणाय नम: ।।

11- कुंभ राशि के जातक सूर्यग्रहण काल में 108 बार इस मंत्र का जप करें।
मंत्र- ।। ॐ ब्रह्मणे दिवाकर नम: ।।

12- मीन के जातक सूर्यग्रहण काल में 108 बार इस मंत्र का जप करें ।
मंत्र- ।। ॐ जयिने नम: ।।


सभी बारह राशि के जातक सूर्यग्रहण काल में अगर उपरोक्त सूर्य भगवान के बीज मंत्रों का जप करेंगे तो जीवन में किये जाने वाले हर कार्य मे सफलता मिलना शुरू हो जायेगी।

*****

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो