
तेलुगु हनुमान जयंती 2024
भगवान हनुमान को आजीवन ब्रह्मचारी माना जाता है। उन्होंने आजीवन अविवाहित रहने और भगवान राम की अनन्य भक्ति करने का प्रण लिया था। अभी उत्तर भारत में कुछ दिनों पहले ही हनुमान जयंती मनाई गई है, अब आंध्र प्रदेश में हनुमान जयंती मनाई जाने वाली है। बता दें कि उत्तर भारत में चैत्र पूर्णिमा पर हनुमान जी का जन्मदिन मनाया जाता है। लेकिन दक्षिण भारत में कैलेंडर में अंतर और अलग मान्यता के अनुसार ज्येष्ठ महीने की दशमी को तेलुगु हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस साल यह 1 जून शनिवार को पड़ रही है। इसी दिन आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में चैत्र पूर्णिमा से शुरू हुई 41 दिवसीय दीक्षा का समापन होता है तो आइये जानते हैं कि तेलुगु हनुमान जयंती कब है ?
तेलुगु हनुमान जयंतीः शनिवार 1 जून 2024
दीक्षा प्रारंभः मंगलवार 23 अप्रैल 2024
उत्तर भारत में हनुमान जयंतीः मंगलवार 23 अप्रैल 2024
तमिल हनुमान जयंतीः सोमवार 30 दिसंबर 2024
कन्नड़ हनुमान जयंतीः शुक्रवार 13 दिसंबर 2024
दशमी तिथि प्रारंभः 01 जून 2024 को सुबह 07:24 बजे (दक्षिण भारतीय कैलेंडर के अनुसार वैशाख दशमी)
दशमी तिथि समाप्तः 02 जून 2024 को सुबह 05:04 बजे
मान्यता के अनुसार हनुमान जी का जन्म सूर्योदय के समय हुआ था। इस दिन हनुमान जयंती के दिन मंदिरों में सुबह ब्रह्ममुहूर्त में आध्यात्मिक प्रवचन में शामिल होते हैं।
(नोट-इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं, www.patrika.com इसका दावा नहीं करता। इसको अपनाने से पहले और विस्तृत जानकारी के लिए किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।)
Updated on:
26 May 2024 07:48 pm
Published on:
26 May 2024 07:46 pm

बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
